जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा, Thar से रेस लगा रही XUV ने 100 की स्पीड में पिता-पुत्र को रौंदा
जालंधर के मॉडल टाउन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 53 वर्षीय हैंड टूल उद्योगपति संदीप शर्मा और उनके 17 वर्षीय बेटे सनन शर्मा की मौत हो गई। तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी ने उनकी ब्रेजा कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और एक्सयूवी कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
संवाद सहयोगी, जालंधर। मॉडल टाउन के मॉल रोड पर वीरवार रात करीब 12 बजे सड़क किनारे ब्रेजा कार में बैठ रहे हैंड टूल उद्योगपति 53 वर्षीय संदीप व उनके 17 वर्षीय बेटे सनन शर्मा की तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी की टक्कर से मौत हो गई। कार में बैठी संदीप की पत्नी और उनकी बेटी को हल्की चोटें आई हैं।
संदीप पास स्थित परमिट हाउस रेस्टोरेंट में अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। वह धोबी मोहल्ला, मकदूमपुरा के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सयूवी व थार में सवार युवक आपस में रेस लगा रहे थे।
100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार के कारण जीटीबी चौक की तरफ से आ रही अनियंत्रित एक्सयूवी ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। दोनों उछलकर दूर जाकर गिरे। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
थाना छह के प्रभारी साल चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। संदीप की बेटी इशिता के बयान पर एक्सयूवी कार सवार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सयूवी मॉडल हाउस के रहने वाले संदीप वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने कार मालिक के घर में दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। शनिवार सुबह संदीप की बड़ी बेटी के विदेश से लौटने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कार में बैठने ही वाले थे संदीप कि अनहोनी हो गई
इशिता ने बताया कि उसके पिता की इंडस्ट्री एरिया में हैंड टूल बनाने की फैक्ट्री है। वह अपने छोटे भाई सनन और मां के साथ पिता जी के दोस्त की बर्थडे पार्टी में रेस्टोरेंट में आए थे। पार्टी खत्म होने के बाद वह और मां रेस्टोरेंट से बाहर आकर कार में बैठ गए।
भाई और पिता कार का गेट खोलकर अंदर बैठने ही वाले थे कि उसी दौरान पीछे से आई एक्सयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी गाड़ी घूमकर पार्किंग में खड़ी हुंडई वेन्यू से टकरा गई। कुचले जाने से भाई और पिता की मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।