कुंबड़ा गांव मर्डर केस: दो युवकों पर ताबड़तोड़ चले चाकू, एक की मौत, गुस्साए परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया चक्का जाम
कुंबड़ा गांव में एक युवक की निर्मम हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एयरपोर्ट रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वहीं अन्य युवक का इलाज जारी है। आरोपितों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मोहाली। कुंबड़ा गांव में युवक की हत्या के मामले में मृतक युवक के परिजन वीरवार को शव लेकर एयरपोर्ट रोड पर पहुंच गए। शव एम्बुलेंस में रखकर उसे सड़क पर खड़ा कर दिया।
परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं लेती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक शाम सात बजे तक ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला था।मोहाली के गांव कुंबड़ा में बुधवार रात दो युवकों पर कुछ अज्ञात प्रवासी हमलावर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें एक युवक दमन कुमार उम्र 16 साल की मौके पर मौत हो गई। यही और दूसरा युवक दिलप्रीत उम्र 19 साल, आंख में चाकू लगने से गंभीर घायल हो गया था। जिसका इलाज निजी अस्पताल चल रहा है। एयरपोर्ट रोड जाम होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
पुलिस ने तीन घंटे तक मनाया, नहीं माने
प्रदर्शन कर रहे लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए एसपी सिटी हरवीर सिंह अटवाल और डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल मनाने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपितों की पहचान की जा चुकी है। छापेमारी की जा रही है। उनको जल्द काबू कर लिया जाएगा। तीन घंटे तक पुलिस अधिकारी उनको मनाते रहे, मगर वह नहीं माने।इलाज का खर्च उठाने की मांग
परिवार वालों की पुलिस अधिकारियों से मांग थी कि दिलप्रीत का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। उस के इलाज पर बहुत खर्चा आ रहा है। वह खर्चा देने में असमर्थ हैं। उन्होंने प्रशासन से इलाज का खर्च उठाने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।स्थानीय नेता भी पहुंचे प्रदर्शन स्थल पर
घटना स्थल पर शहर के स्थानीय नेता भी पहुंचे। शिरोमणि अकाली दल पार्टी के जिला प्रधान पलविंदर सिंह सोहाना और यूथ अकाली दल के प्रधान सर्बजीत सिंह झिंजर ने मौके पर पहुंच कर परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को मुआवजा देने और आरोपितों को जल्द पकड़ने की मांग प्रशासन से की। प्रदर्शन स्थल पर नगर निगम के मेयर और कांग्रेसी नेता अमरजीत सिंह जीती सिद्धू भी पहुंचे।इस संबंध में मुख्य आरोपित आकाश की पहचान हो चुकी है और उसके साथियों के संबंध में भी पुलिस के पास सूचनाएं हैं। सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही हैं। उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-रूपिंदर सिंह, इंचार्ज, फेज 8 पुलिस स्टेशन