Train Delays in Punjab: पंजाब में ट्रेनों की थमी रफ्तार, जम्मूतवी आठ तो माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस साढ़े 7 घंटे लेट
Train Delays in Punjab जालंधर में मंगलवार को रेल गाड़ियों के देरी से आने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में यात्रियों को आधे घंटे से लेकर आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जम्मूतवी एक्सप्रेस आठ घंटे श्री माता वैष्णो देवी कटरा साढ़े सात घंटे और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे की देरी से आई।
जागरण संवाददाता, जालंधर। मंगलवार को रेल गाड़ियों के देरी पर आने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। क्योंकि उमस भरी गर्मी के बीच में यात्रियों को आधे घंटे से लेकर आठ घंटे तक का इंतजार करना पड़ा।
ऐसे में यात्रियों को पेयजल की समस्या भी झेलनी पड़ी। क्योंकि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही ठंडे पेयजल की इंतजाम है, बाकी प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर केवल साधारण जल की टूटिया ही हैं। जिस वजह से यात्रियों को रेल लाइन क्रास करके प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही आना पड़ता है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
देरी से आने वाली रेल गाड़ियों की बात करें तो जम्मूतवी एक्सप्रेस 18101 आठ घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा फेस्टीवल स्पेशल 09321 साढ़े सात घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237 साढ़े छह घंटे की देरी से आई। इसी तरह से स्वराज एक्सप्रेस 12471 पौने तीन घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 सवा दो घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा फेस्टीवल स्पेशल 01707, अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 22445, अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 12203, उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 22941 डेढ़ घंटे, लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू स्पेशल 04591, अंडमान एक्सप्रेस 16031 सवा एक घंटा, शालीमार एक्सप्रेस 14661,अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12411, गोल्डन टैंपल मेल 12903, जन नायक एक्सप्रेस 15211, अमरनाथ एक्सप्रेस 12587, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 15655 पौना एक घंटा, पूजा एक्सप्रेस 12413, उधमपुर एक्सप्रेस 22401 आधा घंटा, अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 12029 करीब 20 मिनट की देरी से पहुंची।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।