Move to Jagran APP

पंजाब भर में फैला था हथियारों की सप्लाई का जाल, बंबीहा गैंग के दो और गुर्गे गिरफ्तार; अमृतपाल से भी कनेक्शन

जालंधर पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन गुरभेज सिंह के भेजे हथियारों के साथ कौशल बंबीहा गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह हथियार सप्लाई गैंग पंजाब भर में फैला हुआ है। पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 8 पिस्तौल 1 रिवॉल्वर 33 जिंदा कारतूस और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

By sukrant safari Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:33 AM (IST)
Hero Image
अमृतपाल के गनमैन गुरभेज सहित 11 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जालंधर। जेल में बंद अलगाववादी सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रधान अमृतपाल सिंह के गनमैन रहे गुरभेज सिंह के भेजे हथियारों के साथ गिरफ्तार कौशल बंबीहा गैंग के दो और सदस्यों को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि हथियार सप्लाई का यह गैंग पंजाब भर में फैला हुआ है। दो दिन पहले पुलिस ने तरनतारन निवासी भाऊ को गिरफ्तार किया और अब नकोदर के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है।

आरोपितों को नकोदर से किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपितों को नकोदर से गिरफ्तार किया है। अपनी फरारी के समय अमृतपाल नकोदर के एक गांव में रहा था। वहां से गिरफ्तार आरोपितों के उसके गनमैन रहे गुरभेज, जो कपूरथला जेल में है, के साथ होने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विशाल उर्फ फौजी, विशाल उर्फ बिल्ला निवासी सरकपुर, नकोदर के रूप में हुई है।

बीते दिनों इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बीते दिनों पुलिस ने पंजाब में बड़ी साजिश रचने के बाद उसे अंजाम देने के लिए हथियार लेकर आ रहे बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच सदस्यों गांव बोपाराय कलां के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, होशियारपुर के गांव गैराज महदूद के हर्षदीप सिंह, तरनतारन के गांव मुरादपुर के शेखर, जालंधर के न्यू मॉडल हाउस के गगनदीप सिंह उर्फ गिन्नी बाजवा और जालंधर के गांव बंबियां वाल के अमित सहोता को गिरफ्तार किया था।

जांच में सामने आया था कि गुरभेज ने हथियार सप्लाई करवाए थे। बाद में इसी मामले में पुलिस जेल में बैठे गुरभेज, लखविंदर सिंह और सतिंदर सिंह उर्फ काला को प्रोडक्शन वारंट पर लाई। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके एक और साथी भरत उर्फ भाऊ निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

आरोपितों के पास 18 कारतूस और सौ ग्राम हेरोइन मिली। इसके बाद पुलिस पूछताछ में नकोदर निवासी विशाल उर्फ फौजी और विशाल उर्फ बिल्ला के नाम सामने आए तो उनको भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा जल्द ही पत्रकार वार्ता कर जानकारी दे सकते हैं।

अब तक पुलिस इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी के साथ साथ आठ पिस्तौल और एक रिवॉल्वर, कुल 33 जिंदा कारतूस और 100 ग्राम हेरोइन बरामद कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से भी हथियार बरामद हुए बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- हिरासत में लॉरेंस बिश्नोई को दी जा रही थीं स्टेट गेस्ट की सुविधाएं

टारगेट पर थे तीन से ज्यादा लोग

पुलिस ने पहले जब गुरभेज के भेजे हथियारों की सप्लाई में बंबीहा कौशल गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था तो सामने आया था कि तीन लोगों की हत्या की साजिश रची गई थी जिसके चलते हथियार गुरभेज ने भिजवाए थे। अब पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि तीन से ज्यादा लोग उनके टारगेट पर थे।

विरोधी गैंग के सदस्यों सहित और लोग भी उसमें शामिल हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गुरभेज ने ही टारगेट दिए थे या फिर सिर्फ हथियार सप्लाई करवाए थे। हथियार तस्करी की इस चेन के पीछे किसका हाथ है, यह भी जांच अधीन ही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपित पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली, हत्या और हथियारों की तस्करी सहित कई अपराधों में शामिल थे और उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में बाकी शहरों में बैठे आरोपितों के साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

यह है मामला

जेल में बंद अलगाववादी सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रधान अमृतपाल सिंह के गनमैन रहे गुरभेज सिंह, जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है, ने पंजाब में बड़ी साजिश रचने के बाद उसे अंजाम देने के लिए हथियार सप्लाई करवाए थे।

उसके दिए हथियार लेकर आ रहे बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच सदस्यों देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से एक रिवाल्वर और आठ पिस्तौल मिले थे। आरोपितों के पास से गोली सिक्का भी बरामद हुआ था।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गांव बोपाराय कलां के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, होशियारपुर के गांव गैराज महदूद के हर्षदीप सिंह, तरनतारन के गांव मुरादपुर के शेखर, जालंधर के न्यू माडल हाउस के गगनदीप सिंह उर्फ गिन्नी बाजवा और जालंधर के गांव बंबियां वाल के अमित सहोता के रूप में हुई थी।

उनके कब्जे से आठ पिस्तौल और एक रिवाल्वर सहित नौ हथियार और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे। सांसद अमृतपाल के गनमैन रहे गुरभेज सिंह, जिसे पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में गिरफ्तार किया था और वो कपूरथला जेल में बंद है, ने आरोपितों को हथियार मुहैया करवाए थे।

तीन लोगों की हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस गुरभेज और उसके दो साथियों की प्रोडक्शन वारंट पर लाई और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया। वहीं उनसे पूछताछ के बाद तरनतारन के भाऊ को भी गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले पंजाब के मानसा में धमाका, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम, पेट्रोल पंप के संचालक से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।