Move to Jagran APP

पठानकोट में दिखे दो संदिग्ध, पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन, एयरबेस के आसपास हाई अलर्ट

पठानकोट में दो संदिग्‍ध दिखने के बाद हड़़कंप मच गया है। पुलिस ने शहर एयरबेस और आसपास के क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया है। पठाननकोट एयरफोर्स स्‍टेशन और आसपास के क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 09:41 AM (IST)
Hero Image
पठानकोट में दो संदिग्‍धों को देखे जाने के बाद सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। (फाइल फोटो)
पठानकोट, जेएनएन। जिले के माधोपुर से सटे लखनपुर थाने के डोमार क्षेत्र में दो संदिग्ध व्‍यक्तियों के देखे जाने के बाद सर्च आपरेशन आज भी जारी है। इन संदिग्‍धाें को देखे जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है। वहीं, जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में ड्रोन हमले के बाद पठानकोट जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरबेस के आसपास कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। रणजीत सागर बांध और इसके आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के साथ लगती पंजाब की सीमा को पुलिस ने सील कर दिया है। स्पेशल पुलिस अधिकारियों को भी यहां नियुक्त किया गया है। यहां पर जम्मू से आने-वाले वाहनों की जांच करने के अलावा लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पठानकोट में सर्च आपरेशन चलाती पुलिस।

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में ड्रोन हमले के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट

शहर में स्थायी नाकों के अतिरिक्त अस्थायी नाके लगाए गए हैं। माधोपुर में डीएसपी सुखजिंद्र सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। दो संदिग्ध दिखाई देने पर जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित रणजीत सागर बांध परियोजना व चमरोड़ वैली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रणजीत सागर बांध को पर्यटकाें के लिए बंद किया गया

रणजीत सिंह बांध को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति तथा बांध परियोजना पर भी कार्य करने वाले कर्मचारियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। क्विक रिजर्व टीम (क्यूआरटी) की दो विशेष टीमें आधुनिक हथियारों से लैस होकर गश्त कर रही हैं। बांध परियोजना के चेक पोस्ट नंबर नौ और 14 पर किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है।

परियोजना के जीएम एसके सलूजा ने टीम सहित बांध परियोजना का दौरा कर सुरक्षा की जानकारी हासिल की। बांध परियोजना के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल अनिल भट्ट से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उधर, धार कलां तहसील में स्थित अटल सेतु पुल पर विशेष नाके के तहत चेकिंग अभियान जारी है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके लगाए : एसएसपी

एसएसपी सुरिंदर सिंह लांबा ने कहा कि उनके पास दो पहले दो कमांडो की कंपनियां थी। अब संदिग्ध दिखने और जम्मू की घटना के मद्देनजर कमांडो की एक टीम और मंगवाई गई है। सभी इंटरस्टेट बार्डर पर हाई अलर्ट चल रहा है। जम्मू से आने वाली गाडि़यों की बारीकी से जांच करने के बाद उन्हें पठानकोट में एंट्री करने दी जा रही है। शहर व गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके लगा दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है या फिर कोई लावारिस वस्तु मिलती है तो इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर 112 पर संपर्क करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।