Move to Jagran APP

जालंधर के ताजपुर चर्च से लापता यूपी निवासी बुजुर्ग मिला, भीड़ देख घबराया मुन्ना खुद पहुंचा रेलवे स्टेशन

जालंधर के एक चर्च से लापता बुजुर्ग मिल गया है। इससे परिजनाें ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि बीते शनिवार को 50 वर्षीय मुन्ना लाल अपने दामाद आशीष के साथ चर्च में इलाज करवाने के लिए आया था।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 08:34 PM (IST)
Hero Image
जालंधर के चर्च से लापता हुआ बुजुर्ग मिला। (फाइल फाेटाे)
संवाद सहयोगी, जालंधर। बीमारी का इलाज करवाने के लिए यूपी के हाथरस से आकर ताजपुर चर्च से लापता हुआ बुजुर्ग मुन्ना लाल घर पहुंच गया। उसके परिजनों से जालंधर पुलिस को सूचित कर दिया है। थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि बुजुर्ग से वीडियो काल कर बात कर ली है और वह बिल्कुल ठीक है।

दामाद आशीष के साथ चर्च में इलाज करवाने आया था मुन्ना

थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि बीते शनिवार को 50 वर्षीय मुन्ना लाल अपने दामाद आशीष के साथ चर्च में इलाज करवाने के लिए आया था। प्रार्थना के दौरान शौच के लिए निकले मुन्ना लाल का कहीं पता नहीं चला।  मुन्ना लाल के दामाद आशीष ने शिकायत दी थी कि रविवार को वो चर्च में था लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मुन्ना की तलाश शुरू की और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले। उन्होंने बताया कि रविवार को मुन्ना के दामाद आशीष का फोन आया था कि मुन्ना वापस घर पहुंच गया है।

टीटी से मदद मांग कर दिल्ली गया

मुन्ना चर्च में भीड़ को देख घबरा गया। वह दिमाग से सीधा था जिसके चलते वह डर कर जालंधर रेलवे स्टेशन चला गया। वहां पर दो दिन रहा और फिर से टीटी से मदद मांग कर दिल्ली चला गया। वहां से भी लोगों से मदद ले वो मथुरा पहुंचा और फिर वहां से हाथरस में अपने घर चला गया। थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि मुन्ना के परिजनों से भी बात हो गई है और वो वहां ठीक है, उसे चोट भी नहीं लगी। गाैरतलब है कि बुजुर्ग के दामाद आशीष ने आरोप लगाया था कि जब चर्च के प्रबंधकों से इस बारे में बात की तो उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा था। अब धमकाया जा रहा है। आरोप लगाया कि प्रबंधकों ने उनका मोबाइल तक छीन लिया था। उनसे जबरदस्ती कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए थे।

यह भी पढ़ें-Strike In Punjab: कर्मचारियाें का हल्ला बाेल, सरकारी दफ्तराें में कल से 5 दिन कामकाज रहेगा ठप

यह भी पढ़ें-Ludhiana Travel Alert: फेस्टिवल सीजन में फिरोजपुर रोड पर मिलेगी ट्रैफिक में राहत, आरती चौक का एक साइड खुलेगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।