Move to Jagran APP

Verka ने मार्केट में उतारा 1.5 लीटर दूध और 200 ग्राम दही का पैकेट,जानें क्‍या होगी कीमत

वेरका का मानना है कि इन पैकेटों के लांच होने से लॉकडाउन दौरान आर्थिक मंदी झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।

By Vikas_KumarEdited By: Updated: Sat, 25 Jul 2020 06:34 PM (IST)
Verka ने मार्केट में उतारा 1.5 लीटर दूध और 200 ग्राम दही का पैकेट,जानें क्‍या होगी कीमत
जालंधर, जेएनएन। वेरका के जालंधर स्थित दोआबा मिल्क प्लांट में शनिवार को 1.5 लीटर दूध का पैकेज और 10 रुपए वाले दहीं के पैकेट को लांच किया गया। मिल्कफेड पंजाब के एमडी कमलदीप सिंह संघा की मौजूदगी में 1.5 लीटर दूध का पैकेज और 10 रुपए वाले दहीं के पैकेट को मार्केट में उतारा गया। कमलदीप सिंह संघा ने कहा कि इन पैकेटों के लांच होने से लॉकडाउन दौरान आर्थिक मंदी झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।

वेरका ने 1.5 लीटर स्टैंडर्ड दूध के पैकेट की कीमत 70 रुपये निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि इसी क्वालिटी में 500 ग्राम दूध के पैकेट का दाम 25 रुपये है और तीन पैकेट खरीदने पर 75 रुपये कीमत बनती है। संघा ने कहा कि अब उपभोक्ता 1.5 लीटर का पैकेट खरीद कर पांच रुपये की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के 1.5 किलो दूध का पैकेट खरीदने से प्लास्टिक का कम उपयोग होगा और पर्यावरण को भी स्वच्छ रख सकते हैं। एमडी कमलदीप सिंह संघा ने कहा कि 200 ग्राम के दहीं का पैकेट भी सिर्फ 10 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है।

खुले में बेचे जा रहे दूध से करें गुरेजः संघा

कमलदीप सिंह संघा ने बताया कि वेरका के दोआबा मिल्क प्लांट जालंधर की कोविड-19 संकटकाल के दौरान भूमिका बहुत सराहनीय रही है। लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के समय सभी अधिकारियो और कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी निभाई और घर-घर तक लोगों को फूड सेफ्टी मापदंडों के तहत शुद्ध दूध, दहीं, खीर आदि मुहैया करवाया। उन्होंने कहा कि लोगों को इस महामारी के दौरान खुले में बेचे जा रहे दूध का खरीदने से गुरेज करना चाहिए। इस अवसर पर दोआबा मिल्क प्लांट जालंधर के चेयरमैन रमेश्वर सिंह, चीफ आपरेटिंग अफसर मिल्कफैड पंजाब जेके गुप्ता, जनरल मैनेजर असित शर्मा आदि मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।