Move to Jagran APP

जालंधर में भर्ती होने आए युवकों पर लाठीचार्ज; भगदड़ मचने से गिरी दीवार, 22 घायल

भर्ती के लिए आए युवाओं का आरोप है कि सुबह लाइन में लगे होने के बाद पुलिस वाले उन्हें बार-बार धक्का दे रहे थे और कुछ लोगों पर लाठियां भी चलाई गईं।

By Sat PaulEdited By: Updated: Tue, 06 Aug 2019 09:46 AM (IST)
Hero Image
जालंधर में भर्ती होने आए युवकों पर लाठीचार्ज; भगदड़ मचने से गिरी दीवार, 22 घायल
जालंधर, जेएनएन। पीएपी ग्राउंड में सोमवार से शुरू हुई वायुसेना की भर्ती के दौरान बैक एंट्री गेट की दीवार गिरने और करंट लगने से 27 युवक घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां एक युवक को छोड़कर सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पौने सात बजे के करीब वायुसेना में भर्ती होने के लिए आए सैंकड़ों युवक गुरु नानकपुरा फाटक रोड पर स्थित पीएपी के बैक गेट पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सैकड़ों की संख्या में युवक गेट के साथ लगती दीवार के साथ बने फुटपाथ पर बैठे हुए थे।

इसी बीच पुलिस मुलाजिमों ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की मार से बचने के लिए सभी युवक पीएपी की दीवार के साथ चिपक गए, जिसके बाद सैकड़ों युवकों के जोर से पीएपी की दीवार अंदर की तरफ गिर गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दीवार पर लगी हुई कंटीली तार पर उसके ऊपर से गुजर रही बिजली के तार गिरने से उस पर करंट आने से कंटीली तार में फंसे युवकों को भी करंट लग गया। तारों में करंट दौड़ता और युवकों के तारों में फंसे होने पर लोगों ने डंडों से बिजली की तार को अलग कर युवकों को बचाया।

जालंधर में एयरफोर्स भर्ती के दौरान दीवार गिरने से घायल हुए युवक।

बरसाईं लाठियां

भर्ती के लिए आए उधव प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ फिटनेस टेस्ट देने पहुंचा था। हादसे में उनका भाई भी घायल हो गया, जो तारों के बीच में फंस कर बेसुध हो गया था। इस दौरान उसने वहां पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर से कहा कि उसके भाई को पुलिस गाड़ी में डाल अस्पताल पहुंचा दो। इस पर उक्त इंस्पेक्टर ने उसे डंडे मारते हुए कहा कि भर्ती में आए हो, अपना देखो किसी के चक्कर में न पड़ो।

एसएचओ ने किया खंडन

थाना नई बारादरी के एसएचओ बिक्रम सिंह ने कहा कि घटना के समय या पहले पुलिस ने किसी तरह का कोई लाठीचार्ज नहीं किया है। पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही थी और भर्ती के लिए आए युवकों को कतार से बैठने के लिए कह रही थी। लेकिन इसके बावजूद युवकों में अपनी बारी को लेकर काफी जल्दी से इस कारण उक्त हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल दाखिल कराया।

दीवार अंदर की तरफ गिरने से हुआ कम नुकसान

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद युवा दीवार के साथ अपने आपको बचाने के लिए लग गए। युवाओं की संख्या इतनी अधिक थी कि एक साथ दीवार पर उनका जोर लगा और दीवार पीएपी ग्राउंड अंदर की तरफ गिर गई। गनीमत रही कि दस फुट ऊंची दीवार अंदर की तरफ गिरी, अगर यह बाहर की तरफ युवाओं पर गिरती तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।

एयरफोर्स भर्ती के दौरान दीवार और बिजली की तारों के गिरने से चपेट में आए युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

दस तक चलेगी भर्ती

हादसे के बाद भी भर्ती प्रक्रिया चलती रही। सोमवार को जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, एसबीएस नगर, रूपनगर व मोगा जिले के युवाओं का शारीरिक फिटनेस व लिखित टेस्ट हुआ। इसके बाद सात अगस्त से लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बच्ठडा व कपूरथला जिलों के युवाओं का टेस्ट होगा। भर्ती प्रक्रिया दस अगस्त तक चलेगी।

पुलिस मुलाजिम सही ड्यटी करते तो हादसा नहीं होता

भर्ती के लिए आए युवकों पर नियंत्रण करने के लिए पीएपी के गेट के बाहर थाना नई बारादरी के तीन दर्जन से अधिक के पुलिस मुलाजिम तैनात थे। यह पुलिस मुलाजिम भर्ती के लिए आए युवाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और रौब दिखाने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया। घटना स्थल और घायलों की बात पर यकीन किया जाए तो पुलिस मुलाजिमों की लाठीचार्ज के कारण ही भगदड़ मची।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।