Weather Update: जालंधर में दिन में ही छाया अंधेरा, तेज बारिश से घरों में घुसा पानी
अचानक से आई बारिश के चलते शहर के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए। बच्चों के स्कूल तथा बड़ों के कामकाज को जाने के समय पर हुई बारिश ने कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी।
By Sat PaulEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 11:53 AM (IST)
जालंधर, जेएनएन। उमस और गर्मी से परेशान लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह राहत लेकर आई। सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह नौ बजे के आसपास भी घने काले बादलों की वजह से ऐसा लग रहा था, मानों शाम का समय हो। काली घटा छाने के बाद सुबह नौ बजे के बाद गरज के साथ तेज बारिश शुरू हुई।
इस बारिश का असर शहर के अधिकतर इलाकों में पड़ा। अचानक से आई बारिश के चलते शहर के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए। बच्चों के स्कूल तथा बड़ों के कामकाज को जाने के समय पर हुई बारिश ने कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी। बारिश की वजह से तापमान गिरकर अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रह गया।हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई थी। जो दिन की शुरुआत के साथ ही देखने को मिला।
सड़कें जलमग्न, किशनपुरा और भगत सिंह कॉलोनी में लोग घरों में कैद
भगत सिंह कॉलोनी में एक घर में घुसा बारिश का पानी।
भगत सिंह कॉलोनी में बोरियां डालकर पानी अंदर आने से रोकने की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति।
भगत सिंह कॉलोनी में घर के गेट पर बैठकर पानी बाहर निकालते हुए एक दंपती।
सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश कई जगह जलभराव हो गया है। इससे आम लोगोंं और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोमोरिया पुल और फोकल प्वाइंट पर सड़कों पर घुटनों तक पानी है। वहीं किशनपुरा और भगत सिंह कॉलोनी में पानी घरों में घुस गया है। कई जगह लोग बाल्टी मग लेकर पानी निकालते देखे गए हैं। मोहल्ला किशनपुरा में बारिश के बाद गलियों में भरा पानी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश कई जगह जलभराव हो गया है। इससे आम लोगोंं और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोमोरिया पुल और फोकल प्वाइंट पर सड़कों पर घुटनों तक पानी है। वहीं किशनपुरा और भगत सिंह कॉलोनी में पानी घरों में घुस गया है। कई जगह लोग बाल्टी मग लेकर पानी निकालते देखे गए हैं। मोहल्ला किशनपुरा में बारिश के बाद गलियों में भरा पानी।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप