Jalandhar News: संतोखपुरा इलाके में पानी की सप्लाई बाधित, सड़कों पर उतरे लोग, किया ट्रैफिक जाम
पंजाब के जालंधर में संतोखपुरा इलाके में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। इसके चलते लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। उनका कहना है कि 15 दिन से मुश्किल जेल रहे हैं। उन्हें दूसरे इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 25 Feb 2023 03:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर: गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पानी की किल्लत पर लोग भड़क उठे हैं शनिवार को संतोखपुरा इलाके में लोगों ने पानी की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह लोग किशनपुरा लम्मा पिंड रोड पर धरने पर बैठ गए और ट्रैफिक जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। उन्होंने कई घंटे तक ट्रैफिक रोके रखा जिससे लोगों को परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें: Jalandhar News: शिक्षा विभाग की दाखिला मुहिम में मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर कर रही प्रचारलोगों का आरोप है कि करीब 15 से 20 दिन से इलाके में पानी की सप्लाई रुकी हुई है। कई बार नगर निगम को शिकायत दी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने कहा कि करीब 15 20 दिन से वह दूसरे इलाकों से पानी रानी को मजबूर है और इस वजह से उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन सुबह को खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं होता। जिन्होंने काम पर जाना होता है उनको भी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। इस वजह से उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं है कि बाजार से पानी खरीद कर की सकें इसलिए नगर निगम को यहां पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने तो पानी के टैंकर तक उपलब्ध नहीं करवाए। प्रदर्शन में शामिल रजनी, राजकुमार, तरसेम सिंह ने कहा कि इस इलाके में बार-बार पानी की सप्लाई की मिस कॉल आती है। लोगों को दूसरे इलाकों में लगे ट्यूबवेल और निजी तौर पर लगाई गई मोटरों से पानी लाना पड़ रहा है। कई घरों की तो सारा दिन इसी दिनचर्या रहती है कि वह पानी लाने में ही लगे रहते हैं।
निगम लगा रहा वाले, लोग हो रहे परेशान
इलाके के निवर्तमान पार्षद राजविंदर राजा भी धरने में पहुंचे और लोगों के प्रदर्शन को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नगर निगम की लापरवाही की वजह से ही हो रहा है। नगर निगम के अधिकारियों को बार-बार इसकी जानकारी दी और यही आश्वासन मिला कि आज ही मोटर बदल दी जाएगी लेकिन इसी में 15 दिन निकल गए हैं।यह भी पढ़ें: Ajnala Incident: पंजाब में थाने पर हुए हमले में बालीवुड की एंट्री, कंगना के बयान से पुलिस की बढ़ी चिंता
सुबह भी एक्सियन बलजीत सिंह से बात हुई थी और उन्हें कहा था कि वह 1 घंटे में मौके पर पहुंचकर मोटर बदलने का इंतजाम करेंगे लेकिन इस बात को भी 4 घंटे हो गए और कोई नहीं पहुंचा। विभागीय करीब 8 महीने पहले भी यहां इसी तरह के हालात हुए थे और लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा था। राजा ने कहा कि सूर्य एनक्लेव में सीवरेज लाइन जोड़ने के लिए बंद किए गए ट्यूबवैलों का इस से कोई कनेक्शन नहीं है। यहां पर राज स्टूडियो के सामने लगी मोटर खराब हुई है और उसे रिपेयर कर आएंगे तो मामला हल हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।