Jalandhar Weather Update: दीपावली के दिन साफ रहेगा मौसम, पटाखों का धुआं हवा में घोलेगा जहर
Jalandhar Weather Update जालंधर में दीपावली पर आज दिन भर मौसम साफ रहेगा। वहीं शाम के बाद पटाखों का धुआं हवा में जहर घोलेगा। वहीं दीपावली की पूर्व संध्या में ही शहर ही आबो हवा बिगड़ गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 326 तक पहुंच गया।
By Ankit SharmaEdited By: Vinay kumarUpdated: Mon, 24 Oct 2022 07:34 AM (IST)
कित शर्मा, जालंधर। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या में ही शहर की आबो-हवा बिगड़ गई। क्योंकि एक तरफ पराली की आग तो दूसरी तरफ पटाखे का धुआं हवा में जहर घोल रहा है। इस वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 326 तक पहुंच गया है जबकि एक एवरेज के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 तक आ रहा है।
बात करें अगर स्वच्छ हवा की तो वह 0 से लेकर 50 एयर क्वालिटी इंडेक्स तक हो तभी रहती हैं। इससे खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि हवा कितनी दूषित और जहरीली होती जा रही है। हालांकि दिवाली के दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और तेज धूप भी देखने को मिलेगी और हल्की हल्की ठंडी हवाएं भी चलेंगी।
बढ़ते प्रदूषण के खतरे की वजह से ही प्रशासन की तरफ से पटाखे चलाने के लिए रात 8 से 10 बजे का समय दिया गया है। तब भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से 500 तक पहुंच सकता है जो कि बेहद घातक साबित होता है। ऐसे में पर्यावरण प्रेमियों की सभी से यही अपील है कि वह पटाखे संभलकर और कम ही चलाएं ताकि पर्यावरण को अधिक हानि पहुंचाने से बचाने में भी अपना योगदान डाल सकें। शनिवार को 102 एयर क्वालिटी इंडेक्स रिकार्ड (एक्यूआइ) किया गया था।
तिथि एयर क्वालिटी इंडेक्स23 212
22 10221 12320 14219 10418 10417 13316 17415 116
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।