Jalandhar News: गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में मिलेगा गेहूं, एकसाथ ले सकेंगे सितंबर तक का कोटा
पंजाब सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आटा दाल स्कीम के तहत बनाए गए नीले कार्ड पर इस बार दो रुपए पर प्रति किलो नहीं बल्कि गेहूं का वितरण फ्री में किया जाएगा। ऑनलाइन होने के चलते पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों तक गेहूं की सप्लाई दी जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Tue, 13 Jun 2023 02:53 PM (IST)
जालंधर, शाम सहगल। पंजाब सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आटा दाल स्कीम के तहत बनाए गए नीले कार्ड पर इस बार दो रुपए पर प्रति किलो नहीं बल्कि गेहूं का वितरण फ्री में किया जाएगा।
इसे लेकर खाद्य व अपूर्ति विभाग के निर्देशों के बाद जिले के डिपो होल्डरों ने लाभार्थियों को गेहूं का वितरण करने के लिए पर्चियां काटनी भी शुरू कर दी है। संभावित जून माह के मध्यांतर के बाद फ्री में दी जाने वाली गेहूं का वितरण डिपो होल्डरों द्वारा कर दिया जाएगा।
गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को सस्ता राशन देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही आटा-दाल स्कीम के तहत बनाए गए नीले कार्ड पर जारी किए जातेa राशन में समय के साथ कटौती की जाती रही। राशन की कटौती किए जाने के बाद इन दोनों केवल गेहूं का वितरण ही किया जा रहा है। यह गेहूं लाभार्थियों को दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से वितरित किया जा रहा है। जबकि, इस बार स्क्रीम को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मर्ज कर फ्री में दिया जाएगा।
एक दशक में कई उत्पाद कर दिए बंद
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई आटा दाल स्कीम के तहत बनाए गए नीले कार्ड पर शुरुआत में केरोसिन, दालें, काले चने तथा आटा भी वितरित किया जाता था। समय के साथ इन उत्पादों में कटौती की जाती रही। इस समय इन कार्डों पर लाभार्थियों को केवल गेहूं की सप्लाई ही दी जा रही है।
तीन माह का एक साथ मिलेगा कोटा
आटा-दाल स्कीम के तहत बनाए गए नीले कार्ड पर फ्री में मिलने वाले गेहूं का कोटा इस बार तीन माह का एक साथ दिया जाएगा। जून माह के मध्यांतर के बाद गेहूं वितरण का काम शुरू होगा, जिसमें सितंबर माह तक का कोटा एक साथ लोगों को दिया जाएगा।इस बारे में खाद्य व आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह बताते हैं कि इस बार गेहूं का वितरण बिना किसी शुल्क के किया जाएगा। वितरण का काम पूरी तरह से ऑनलाइन होने के चलते पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों तक गेहूं की सप्लाई दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।