Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jalandhar में कोहरे का Yellow Alert: घनी धुंध से थमी ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियां हो रही लेट, यात्री परेशान

महानगर में बुधवार शहर के भीतरी हिस्से को छोड़ कर बाहरी इलाकों में घनी धुंध छाई रही। जिस वजह से जो बीते दिनों से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह रही थी वह अब 100 मीटर तक थी। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया धुंध भी छटती गई। जिसके चलते ही अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

By Ankit SharmaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 06 Dec 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
घनी धुंध से थमी ट्रेनों की रफ्तार, रेल गाड़ियां हो रही लेट, File Photo

जागरण संवाददाता, जालंधर। महानगर में बुधवार शहर के भीतरी हिस्से को छोड़ कर बाहरी इलाकों में घनी धुंध छाई रही। जिस वजह से जो बीते दिनों से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह रही थी, वह अब 100 मीटर तक थी। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया धुंध भी छटती गई। जिसके चलते ही अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

इस हिसाब से बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग की तरफ से अभी भी आने वाले दिनों में घनी धुंध छाए रहने संबंधी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके साथ-साथ 12 दिसंबर को घने बादल छाए रहने के साथ-साथ वर्षा की संभावनाएं भी बन सकती हैं। दूसरी तरफ एक्यूआई की बात करें तो तीन बजे के बाद एक्यूआई 100 से नीचे आया, जो पहले 127 से लेकर 268 तक रह रहा था। इस हिसाब से न्यूनतम एक्यूआई 67 और एवरेज 131 रही है।

धुंध की वजह से ये रेल गाड़ियां हुईं प्रभावित

सचखंड एक्सप्रेस 12715 छह घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 11057, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 चार घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस 20807 ढाई घंटे, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 19325, मालवा एक्सप्रेस 12919 दो घंटे, मुंबई छत्रपति टर्मिनल 11058, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 11449 आधा घंटा देरी से पहुंची।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर