Move to Jagran APP

Punjab News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 30 जुलाई से सात अगस्त तक रद्द रहेंगी 15 ट्रेनें, यहां देखें लिस्‍ट

Punjab News पंजाब के यात्रियों को ध्‍यान देने की जरूरत है। 30 जुलाई से सात अगस्‍त तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं त्‍योहार को देखते हुए कुछ स्‍पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं। यह स्पेशल ट्रेन अपने रूट में लखनऊ कानपुर सेंट्रल अंबाला कैंट और लुधियाना सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन 25 जुलाई से आठ फेरों के लिए चलाई जा रही है।

By Amit Orhi Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 25 Jul 2024 01:31 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में 15 ट्रेनें की गई रद्द
हरीपाल सिंह, फगवाड़ा। अमृतसर और जम्मूतवी से चलने वाली 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे की इस कार्रवाई से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अधीन रोजा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 30 जुलाई से सात अगस्त तक ब्लॉक लगा हुआ है। जिसके चलते इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें अमृतसर से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

रद्द होने से यात्रियों को होगी असुविधा

जनरल और रिजर्व बोगी वाली ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को असुविधा होगी। रेलवे ने बताया कि यात्रीगण अपनी रिजर्व टिकट वापस कर सफर के लिए नई योजना बनाए और नई टिकट भी आरक्षित कराएं। इसके साथ ही जनरल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री भी 30 जुलाई से सात अगस्त तक अन्य ट्रेनों से सफर करने की योजना बनाएं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: पठानकोट में दिखे 7 संदिग्ध, सूचना मिलते ही पुलिस ने चलाया सर्च अभियान; एक का स्कैच भी किया जारी

विकास करवाते समय होती है असुविधा: डीआरएम

अमृतसर और जम्मू तवी से चलने वाली 15 में ट्रेनों को रद्द किए जाने के बारे फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट के लिए असुविधा होती है। मुरादाबाद के रोजा स्टेशन पर डेवलपमेंट हो रहा है।

यह रेलगाड़ी होंगी रद्द

ट्रेन संख्या नाम रद्द
15211 दरभंगा-अमृतसर 23 जुलाई से 4 अगस्त
14604 अमृतसर-सहरसा 24 जुलाई से 31 अगस्त
22423 गोरखपुर-अमृतसर 29 जुलाई व 5 अगस्त
22424 अमृतसर-गोरखपुर 28 जुलाई व 4 अगस्त
15531-32 सहरसा-अमृतसर 21 जुलाई से 5 अगस्त
14618-17 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर 25 जुलाई से 7 अगस्त
12492 जम्मू-बरौनी 26 जुलाई व 2 अगस्त
15212 अमृतसर-दरभंगा 25 जुलाई से 6 अगस्त
14603 सहरसा से अमृतसर 27 जुलाई व 2 अगस्त
22551-52 दरभंगा-जालंधर 27-28 जुलाई और 3, 5 अगस्त
12203-4 गरीब रथ तीन अगस्त से पांच अगस्त
15654-53 लोहित एक्सप्रेस 31 जुलाई व दो अगस्त
12407-8 जलपाईगुड़ी से अमृतसर 24 से 31 जुलाई, 7 अगस्त
12587-88 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 और 4 अगस्त

कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन हुई चालू

त्योहार के मौके पर यात्रियों को रेलयात्रा में असुविधा न हो इसीलिए रेलवे ने कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन चलाई है। ट्रेन 25 जुलाई से आठ फेरों के लिए चलाई जा रही है। यह प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से लुधियाना रात 9:15 पहुंचकर 9:25 बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी। साथ ही प्रत्येक शनिवार को यह अमृतसर से कटिहार के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: Mohali News: छुट्टी के बाद ड्यूटी पर नहीं लौटा अग्निवीर, भाई संग गिरोह बनाकर करने लगा लूटपाट; ऐसे हुआ खुलासा

लुधियाना में सुबह 6:30 बजे आकर 6:40 बजे कटिहार के लिए रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन अपने रूट में लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अंबाला कैंट और लुधियाना सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। इस संबंध में जानकारी फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।