Punjab News: ठंड का बरपा कहर आलू पर दिखा असर, कम उत्पादन से दाम बढ़ने की उम्मीद; आपकी होगी जेब ढीली
इस बार ठंड के प्रकोप का असर आलू की फसल पर ज्यादा पड़ा है। जिस कारण से आलू के दामों बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इससे एक वर्ग खुश होगा तो वहीं दूसरा वर्ग दाम बढ़ने से निराश होगा। जी हां किसानों को दाम बढ़ने से फायदे होंगे तो आम लोगों की जेब ढीली होगी। ज्यादा ठंड होने और धूप ना निकलने के कारण आलू का साइज छोटा रह गया।
जागरण संवाददाता, कपूरथला। इन दिनों जिले में आलू की पुटाई का काम काफी तेजी से चल रही है। इस बार ज्यादा ठंड की वजह से आलू का साइज (Cold havoc on potato production) तो ज्यादा बड़ा नही हुआ है लेकिन आलू का रेट पिछले सालों की तुलना में काफी बढ़ा है। उत्पादन की कमी को आलू के बढ़ों दामों की वजह से भरपाई होने की उम्मीद हैं। जिले में आलू की लगभग दस हजार हेक्टेयर जमीन में खेती की जाती है।
पिछले तीन सालों से मंदी की मार झेल रहे कई किसानों ने आलू की खेती करना कम कर दिया था। इसके चलते करीब एक हजार हैक्टेयर में इस साल आलू की कम बिजाई हुई है। इस बार कीमत में इजाफा होने से आलू उत्पादकों के लिए मौजूदा सीजन काफी राहत लेकर आया है। ज्यादा ठंड व धूप ना निकलने के कारण आलू का साइज ज्यादा मोटा नहीं हो सका है।इससे आलू के उत्पादन में करीब 20 क्विंटल तक की कमी दर्ज की जा रही है। जिला बागबानी विभाग के प्रमुख डा. सुखदीप सिंह का कहना है कि इस बार आलू की फसल बिल्कुल बीमारी रहित रही है लेकिन ज्यादा ठंड की वजह से आलू ज्यादा मोटा नही हो सका है। छोटे आलू को बीज के लिए बेहतरीन माना जाता है।
उन्होंने बताया कि पंजाब एवं खासकर दोआबा के आलू को पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, यूपी, राजस्थान आदि में सीड के लिए मंगवाया जाता है, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिलती है। उन्होंने बताया कि पंजाब के कई किसानों की ओर से कर्नाटक में अपने कोल्ड स्टोर भी बना लिए हैं। जिसमें वह आलू स्टोर कर अधिक मुनाफा कमाते हैं। उल्लेखनीय है कि आलू के उत्पादन पर आठ से नौ रुपये लागत आ रही है।यह भी पढ़ें: Kisan Andolan Day 14: SKM के आह्वान पर प्रदेशभर में निकाला ट्रैक्टर मार्च, कई जिलों में बनी जाम की स्थिति
जबकि पिछले दो तीन सालों से मार्केट में किसानों का आलू पांच से सात रुपये प्रति किलो ही बिकता रहा है। पंजाब के पास कोई बंदरगाह ना होने के कारण राज्य के किसानों को आलू की बर्बादी झेलने को मजबूर होना पड़ता है।लगातार मंदी के कारण नुकसान झेलने को मजबूर कई किसान पिछले साल आलू की खेती से किनारा कर चुके हैं लेकिन इस बार अच्छी कीमत मिलने से आलू उत्पादक किसानों के चेहरों पर काफी खुशी देखी जा सकती है। पंजाब में पिछले साल 5.5 करोड़ क्विंटल आलू की पैदावार हुई थी और इस बार इस पैदावार में कुछ कमी आ सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।