पैसे के लालच में देह व्यापार से जुड़ीं लड़कियां, फगवाड़ा में PG की आड़ में चल रहे धंधे का पर्दाफाश; 9 विदेशी युवतियों समेत 26 गिरफ्तार
Phagwara adultery smuggling busted फगवाड़ा पुलिस ने रविवार 4 फरवरी को निजी यूनिवर्सिटी के पास स्थित पीजी में दबिश देकर वहां चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया। पकड़े गए देह व्यापार के गिरोह से पूछताछ में अहम कई खुलासे हुए हैं। विदेशी युवतियां अपना खर्च चलाने और इस धंधे में ज्यादा पैसा मिलने के लालच में जुड़ गईं।
अमित ओहरी, फगवाड़ा। Phagwara adultery smuggling busted: फगवाड़ा पुलिस ने रविवार 4 फरवरी को निजी यूनिवर्सिटी के पास स्थित पीजी में दबिश देकर वहां चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया।\
पुलिस ने मौके से ही 13 पुरुषों और 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पकड़ी गई महिलाओं में से नौ विदेशी हैं। मौके से नौ पासपोर्ट, 29 मोबाइल फोन और कुल 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
पढ़ने आईं थी विदेशी युवतियां, जाल में फंसी
पुलिस की ओर से निजी यूनिवर्सिटी के पास पकड़े गए देह व्यापार के गिरोह से पूछताछ में अहम कई खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपितों की ओर से पीजी चलाने के लिए दो कोठियों को किराये पर लेकर वहां देह व्यापार करवाया जा रहा था। यही नहीं, इस धंधे के लिए आरोपितों ने विदेशी युवतियों को जो कि यहां पढ़ने के लिए आई हुई थीं, को अपने जाल में फंसाया।धंधे में ज्यादा पैसे मिलने के लालच में जुड़ गईं
विदेशी युवतियां अपना खर्च चलाने और इस धंधे में ज्यादा पैसा मिलने के लालच में जुड़ गईं। कुछ स्थानीय युवतियों को भी पैसे का लालच देकर आरोपितों ने अपने जाल में फंसाया था। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद टीम को वहां पर नजर रखने के लिए कहा गया।
20 से ज्यादा लोग इस गोरखधंधे में शामिल
टीम को जब पक्का हो गया कि वहां पर देह व्यापार हो रहा है तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में बताया। एसएसपी ने बताया टीम ने यहां तक बताया कि दोनों जगह पर आरोपितों की संख्या 20 से ज्यादा है तो उन्हें पकड़ने के लिए भारी पुलिस को मौके पर भेजा गया। इसके बाद टीम ने दोनों कोठियों में दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
भट्टी एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ऐसे तत्वों पर नकेल कसने के लिए शहरवासियों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की।यह भी पढ़ें- Kapurthala: NRI बहू की गला घोंटकर की हत्या, मां बोली- सास-ससुर ने शादी के बहाने बुलाया; पांच साल का बच्चा भी किया गायब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।