93rd Martyrdom Day: बलिदान दिवस आज, कपूरथला के भगत सिंह चौक पर वीर बलिदानियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
93rd Martyrdom Day कपूरथला में भगत सिंह चौक पर बलिदानी दिवस मनाया जाएगा। लिदानी भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव का 93वां बलिदान दिवस शहीद भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। आने वाली पीढ़ी को यह जानना बेहद जरूरी है कि देश की आजादी के लिए किन बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और अपने युवाओं को देश के गौरवमयी इतिहास के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, कपूरथला। बलिदान-ए-आजम भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का 93वां बलिदान दिवस शहीद भगत सिंह चौक में 23 मार्च को मनाया जा रहा है। क्लब प्रधान विशाल राजपूत ने बताया कि क्लब सदस्यों की ओर से सुबह 11 बजे बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धाजंलि भेंट की जाएगी।
भगत सिंह की मूर्ति को करवाया जाएगा स्नान
सबसे पहले सुबह चौक में लगी भगत सिंह की मूर्ति को स्नान करवाया जाएगा। बाद में बलिदानियों की जीवनी के बारे युवा वर्ग को जानकारी दी जाएगी। आने वाली पीढ़ी को यह जानना बेहद जरूरी है कि देश की आजादी के लिए किन बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और अपने युवाओं को देश के गौरवमयी इतिहास के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से SAD को नोटिस, पार्टी ने जवाब में कहा- शरारती तत्वों ने लगाए झंडे
योद्धाओं के जीवन के बारे में दी जाएगी जानकारी
समाजसेवी लोगों की ओर से देश की आजादी मे योगदान देने वालों योद्धाओं के जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर विशु शर्मा, जसविंदर, अमनदीप गोल्डी, दीपक हंस, गुरमुख ढोड, सुखविंदर मोहन सिंह भाटिया, संदीप कश्यप, रमन कुमार, पाला सिंह, दीपक कनौजिया आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर में जहरीली शराब पीने से 6 और लोगों की मौत, 15 हुई मृतकों की संख्या