Kapurthala Crime News: जेल की सुरक्षा में दिखी बड़ी लापरवाही, जांच के दौरान बैरकों से मिले दो मोबाइल फोन
कपूरथला जेल में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान अलग- अलग बैरकों से पुलिस को दे मोबाइल फोन मिले हैं। अब पुलिस ने इसके लिए जेल में बंद दो हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह जब सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। तब उन्हें यह चीजें मिलीं।
संवाद सहयोगी, कपूरथला। केंद्रीय जेल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान अलग-अलग बैरको से दो मोबाइल फोन, तीन सिम व एक बैट्री बरामद हुई। जेल प्रबंधन ने दोनों मोबाइल फोन व अन्य सामान कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।
कैदियों और हवालातियों की बैरकों की तलाशी के दौरान मिली ये चीजें
पुलिस (Kapurthala Police) ने शिकायत के आधार पर अज्ञात समेत दो हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट विक्रम सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ व जेल गार्द के साथ कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे।
जेल के उच्चाधिकारियों और थाना पुलिस को दी गई सूचना
इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती रणजीत सिंह उर्फ राणा निवासी गांव भिठेवाल अमृतसर के कब्जे से मोबाइल फोन समेत सिम बरामद हुई। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन समेत सिम को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।यह भी पढ़ें: Ludhiana Crime News: चाय बनाते समय हो गया हादसा, गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग; बुरी तरह झुलसे दोनों भाई