Move to Jagran APP

कपूरथला में तेजधार हथियारों से हमला कर भाजपा नेता की हत्या, दो दोस्त भी घायल, रामलीला कमेटी से जुड़ा है विवाद

कपूरथला में भाजपा युवा मोर्चा के नेता हनी कुमार की हत्या कर दी गई। उन पर छह युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। हनी कुमार की मौत हो गई जबकि उनके दोस्त अजय और अमनप्रीत घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनो से पूछताछ जारी है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:55 PM (IST)
Hero Image
कपूरथला में भाजपा नेता की हत्या, मृतक हनी का फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी तहसील की नई दाना मंडी के सामने वीरवार को देर रात भाजपा युवा मोर्चा के नेता की उसके मोहल्ले के ही छह युवकों ने तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हनी कुमार उर्फ नन्नू मोहल्ला सैय्यदां सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है।

वह भाजपा युवा मोर्चा सुल्तानपुर लोधी विंग का अध्यक्ष था। उसको बचाने के लिए अजय व अमनप्रीत आगे आए तो हमलावरों ने उन पर भी तेजधार हथियारों से वार कर घायल कर दिया।

पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। राम लीला कमेटी को लेकर पुराना इनका पुराना विवाद चल रहा था। हनी कुमार पर कुछ समय पहले भी हमला हुआ था। हनी कुमार की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर छह आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। काबू किए गए युवकों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों ने कुछ माह पहले भी हनी पर हमला किया था।

पुलिस लाइन में प्रेस कान्फ्रेंस एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि वीरवार की रात को अमनप्रीत सिंह निवासी मोहल्ला पंडोरी, अजय कुमार निवासी मोहल्ला सैय्यदां अपने दोस्त हनी कुमार उर्फ नन्नू (भाजयुमो ब्लाक प्रधान) निवासी मोहल्ला सैय्यदां सुल्तानपुर लोधी की भाभी रजनी निवासी शालीमार एवेन्यू कपूरथला के साथ अपनी रिश्तेदारी में गांव डडविंडी में धार्मिक समारोह में आए हुए थे।

गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा

धार्मिक समारोह के समापन के बाद हनी के पिता सुरजीत पाल को सभी राशन देने के लिए सुल्तानपुर लोधी आए। रजनी वहां से राशन देने के लिए सुरजीतपाल के घर चली गई और वह तीनों अपने घर से कपड़े लेकर दाना मंडी सुल्तानपुर लोधी में चाय के खोखे के पास चाय पीने लगे।

रात साढ़े आठ बजे कार्तिक उर्फ काई निवासी मोहल्ला सैय्यदां, गगन उर्फ बाबा निवासी मोहल्ला ज्वाला सिंह नगर, नवीन निवासी मोहल्ला सैय्यदां, करण निवासी हट साहिब और गौतम निवासी मोहल्ला सैय्यदां सभी निवासी सुल्तानपुर लोधी तीन बाइक पर सवार होकर आए। सभी तेजधार हथियारों से लैस थे।

हमलावरों ने दातर व किरच से हनी पर वार कर किया जिससे हनी गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। एसएसपी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर लोधी में उक्त पांचों के अलावा पांच अज्ञात पर केस दर्ज करके काई और गगन उर्फ बाबा को काबू कर लिया है जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।

उधर, जिला भाजपा के कार्यकारी प्रधान आशु पुरी ने जहां मंडल प्रधान हनी कुमार की हत्या पर चिंता जताई। उन्होंने पंजाब की बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान भी खड़े किए हैं।

रामलीला करवाने को लेकर दोनो पक्षों में हुआ था झगड़ा एसएसपी ने खुलासा किया एक माह पहले अक्टूबर में दशहरा से पहले रामलीला करवाने को लेकर इन दोनों पक्षों का झगड़ा हुआ था, जिसमें हनी कुमार उर्फ नन्नू के बयान पर हत्या के आरोपित पक्ष पर थाना सुल्तानपुर लोधी में केस दर्ज हुआ था।

इसी रंजिश की वजह से शिकायतकर्ता अमनप्रीत सिंह, उसके दोस्त अजय पर हमला करके घायल कर दिया और हनी की हत्या कर दी। एसएसपी ने दावा किया कि बाकी आरोपियों को भी कुछ ही घंटों में पकड़ लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।