Move to Jagran APP

कैंब्रिज के 28 छात्रों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत अंक

सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में बासी एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 08:57 PM (IST)
Hero Image
कैंब्रिज के 28 छात्रों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत अंक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में बासी एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रिसिपल जोरावर सिंह ने बताया कि दसवीं की वार्षिक परीक्षा 112 छात्रों ने दी जिसमें से 110 छात्र प्रथम स्थान में पास हुए। वहीं 28 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सफलता प्राप्त की। स्कूल के पांच मेधावी छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि अवि गौतम ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सनप्रीत सिंह 96.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, दो छात्राओं ने अनुजा जैन और अमनप्रीत कौर ने 95.5 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान किया गया। वंश जैन ने 95 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। स्कूल प्रिसिपल जारोवर सिंह ने बताया कि साइंस विषय में अनुजा जैन और अमनप्रीत कौर ने 100 में से 100 अंक लेकर अपनी प्रखर बुद्धि का प्रमाण दिया। आइटी विषय में सनप्रीत सिंह ने शत प्रतिशत अंक लेकर कीर्तिमान बनाया। स्कूल के प्रिसिपल जोरावर सिंह ने शानदार परिणाम के लिए छात्रों को बधाई। इसका पूरा श्रेय उनकी लगन व मेहनत को दिया। स्कूल की चेयरपर्सन जसबीर कौर बासी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को शानदार परिणाम हेतु बधाई दी।

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना अवि गौतम का सपना

स्कूल में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप करने वाले अवि गौतम ने बताया कि आगे जाकर कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहता है। जहां अवि गौतम पढ़ाई में एक सफल छात्र है वहीं वे एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी भी है वे स्कूल की तरफ से जिला स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अवि गौतम के पिता पंकज गौतम फगवाड़ा के प्रसिद्ध उद्योगपति है। वहीं माता ममता गौतम एक सफल डाक्टर है। अवि गौतम ने बताया कि उसने पढ़ाई के लिए टाईम टेबल निर्धारित किया था। घर में तीन-चार घंटे पढ़ाई और बाकी समय अपने खेल क्रिकेट पर ध्यान देता था। अवि गौतम की माता ममता गौतम व पिता पंकज गौतम ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है।

एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहता है : सनप्रीत सिंह

स्कूल में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सनप्रीत सिंह ने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत व लगन को अपना साथी बनाया। इंटरनेट मीडिया से दूर रहा और लगातार कई घंटे पढाई की। सनप्रीत के पिता हरजीत सिंह उद्योगपति व माता दलजीत कौर गृहिणी है। सनप्रीत सिंह ने बताया कि वे आगे जाकर एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।