हाईवे पर बैठे किसान, राखी पर संपर्क मार्ग से गुजरे वाहन
किसानों ने फगवाड़ा शूगर मिल से गन्ने के पैसे का भुगतान न होने पर किया हाईवे जाम।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 12:57 AM (IST)
संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :
किसानों ने फगवाड़ा शूगर मिल से गन्ने के पैसे का भुगतान न होने पर मोर्चा खोल दिया है। किसान यूनियन ने फगवाड़ा शुगर मिल के सामने जालंधर-लुधियाना हाईवे पर धरना लगाया। किसानों का कहना है कि उनका करोड़ों रुपये मिल के पास फंसा हुआ है, लेकिन न तो सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और ना ही शुगर मिल के प्रबंधक पैसे देने का नाम ले रहे हैं। वहीं राखी के त्योहार के मद्देनजर किसानों द्वारा धरना लगाया गया था, लेकिन उनकी ओर से लिक रोड से वाहनों को आने जाने के लिए ढील दी हुई थी, जिसके चलते वाहन वहां से आसानी के साथ गुजरते रहे। वहीं किसान नेताओं ने कहा कि फगवाड़ा शुगर मिल के पास गन्ने का 72 करोड़ रुपये बकाया पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि उन्होंने कई बार सरकार से भी गुहार लगाई, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। पिछली बार भी जब फगवाड़ा में शुगर मिल के सामने हाईवे जाम करने का कार्यक्रम था तो राज्य के वित्त मंत्री ने उन्हें धरना देने से रोका था। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने जालंधर सर्किट हाउस में बैठक करके आश्वासन दिया था कि सभी किसानों को शीघ्र बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। यदि मिल नहीं देगी को सरकार उसकी कुर्की करवाकर किसानों को पैसे की अदायगी करेगी, लेकिन सरकार की कार्रवाई आश्वासन से आगे नहीं बढ़ी।
प्रशासन ने डायवर्ट किए रूट पुलिस और प्रशासन ने किसानों के धरने को देखते हुए फगवाड़ा में रूट डायवर्ट कर दिए हैं। बाकायदा इसका रूट मैप प्लान भी जारी किया है। किसानों का यह धरना सांकेतिक नहीं बल्कि स्थाई है। इसके लिए जब तक धरना खत्म नहीं होता तब तक रूट डायवर्ट रहेगा। वैसे सरकार को किसानों को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है। सरकार किसी तरह से हाईवे पर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन दोआबा द्वारा दिए जा रहे धरने को टालने की कोशिश कर रही है।
यहां से रूट किए डायवर्ट ट्रैफिक इंचार्ज फगवाड़ा अमन कुमार ने बताया कि किसानों के धरने के मद्देनजर एसएसपी कपूरथला एसपी तथा फगवाड़ा प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान जारी किया है। जालंधर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को मेहटां बाइपास से भुल्लाराई, रोड पर होते हुए इन हल्के वाहन मेहली बाईपास से हरगोबिद नगर से जीटी रोड पर डायवर्ट किया गया है। भारी वाहन बंगा से डायवर्ट किए गए हैं। इसी तरह जंडियाला से जाने वाला ट्रैफिक वाया हदियाबाद, गंढवा, मेहटां से एलपीयू होते हुए जालंधर डायवर्ट किया गया है। लुधियाना से जालंधर जाने वाले भारी वाहन फिल्लौर, नूर महल जंडियाला से होते हुए जालंधर जाएंगे। इसी तरह हल्के वाहन फगवाड़ा के गांव मौली से हदियाबाद गंढ़वा वा मेहटां एलपीयू से होते हुए जालंधर पहुंचेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।