Punjab: कपूरथला जेल बनी कैदियों की आरामगाह... पिछले एक माह में 50 मोबाइल जब्त, सलाखों के पीछे से चल रहे ड्रग-किडनैपिंग गैंग
पंजाब की सबसे बड़ी कपूरथला जेल पूरी तरह से मॉडर्न होने के बावजूद भारी भरकम सुरक्षा दस्ता 24 घंटे कैदियों पर पैनी निगाह रखता है लेकिन इस जेल में कैदी सारी सुख सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। ड्रग्स से लेकर हथियार तक सब कुछ जेल के भीतर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। जेल में कैदियों के पास मोबाइल फोन तक उपलब्ध हैं।
नरेश कद, कपूरथला। Kapurthala Jail Security Breach: कहने को तो पंजाब की सबसे बड़ी जेल कपूरथला पूरी तरह से मॉडर्न है। भारी भरकम सुरक्षा दस्ता 24 घंटे कैदियों पर पैनी निगाह रखता है, लेकिन इस जेल में कैदी सारी सुख सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं।
ड्रग्स से लेकर हथियार तक सब कुछ जेल के भीतर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बाहर किसी को धमकाने के लिए या फिर नशे का नेटवर्क चलाने के लिए जेल में मोबाइल फोन तक उपलब्ध हैं।
जैमर के बाद भी कैदी कर रहे मोबाइल को इस्तेमाल
जेल में 13 जैमर भी लगे हुए हैं, लेकिन फिर भी जेल में तलाशी के दौरान कैदियों से मोबाइल फोन मिल रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान कैदियों से जेल में 50 के करीब मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं।हैरानीजनक बात ये है कि जेल में जैमर लगे होने के बाद भी कैदी मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अब तो जैमरों पर भी सवाल उठने लगे हैं कि यह चलते भी हैं या फिर कैदियों की सुविधा के लिए बंद रखे हुए हैं।
अराजक तत्वों की सुरक्षित आरामगाह
गैंगस्टरों के लिए तो जेल पूरी तरह से सुरक्षित आरामगाह है। यह लोग जेल के भीतर से ही फिरौती गिरोह चलाते हैं। किसी की हत्या के लिए सुपारी ले रहे हैं। जेल में बैठे-बैठे ही नशे का नेटवर्क चला रहे हैं।जेल स्टाफ में ही हैं काली भेड़ें
जेल में नशा, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी या अन्य सामग्री कैदियों के पास आम मिल जाते हैं। बड़ा सवाल यह है कि इतना सारा सामान कैदियों के पास पहुंच कहां से रहा है।
ये भी पढ़ें- कोहरे की आड़... सीमा पार से हथियार व Heroin की बड़ी खेप देश में पहुंचने की आशंका, ISI ने खरीदे 13 अमेरिकी ड्रोनजेल स्टाफ के अलावा कैदियों के सेल तक और कोई व्यक्ति पहुंच नहीं सकता, इसलिए जाहिर सी बात है कि काली भेड़ें इनमें ही शामिल हैं। जेल स्टाफ के लोग ही कैदियों तक यह सारी सुविधाएं पहुंचाकर फीस वसूल कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।