Move to Jagran APP

Phagwara Murder Case: विशाल कपूर हत्‍याकांड में नया खुलासा, कत्‍ल के आरोपित निहंग के खून के सैंपल में मिले ड्रग्‍स के अंश

Punjab Murder Case पंजाब के फगवाड़ा में हुए विशाल कपूर हत्‍याकांड में नया खुलासा हुआ है। अब नया खुलासा उस समय हुआ जब कपूरथला पुलिस ने आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ का फगवाड़ा सिविल अस्पताल की लैबोरेट्री में डोप टेस्ट भी करवाया। जानकारी के अनुसार आरोपित के खून के नमूनों में ब्यूपरनोर्फिन बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन के अंश पाए गए हैं।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 19 Jan 2024 01:40 PM (IST)
Hero Image
कत्‍ल के आरोपित निहंग के खून के सैंपल में मिले ड्रग्‍स के अंश (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, फगवाड़ा। फगवाड़ा में गत दिवस गुरुद्वारा छठी पातशाही, चौड़ा खुह में एक निहंग सिंह रमनदीप सिंह मंगू मठ द्वारा बेअदबी की झूठी कहानी की आड़ में किए गए युवक विशाल के कत्ल के मामले में पुलिस द्वारा रोजाना नए खुलासे किए जा रहे हैं।

अब नया खुलासा उस समय हुआ जब कपूरथला पुलिस ने आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ का फगवाड़ा सिविल अस्पताल की लैबोरेट्री में डोप टेस्ट भी करवाया। जानकारी के अनुसार आरोपित के खून के नमूनों में ब्यूपरनोर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन के अंश पाए गए।

पब्लिसिटी के लिए की थी हत्‍या

उधर विशाल कपूर का शव फगवाड़ा के नजदीक करतारपुर के रहने वाले उसके चाचा को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया। उसके चाचा, जो एक एनआरआई हैं, का कहना है कि वह लंबे समय से अपने भतीजे के संपर्क में नहीं थे। इससे पहले एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा था कि फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी पातशाही चौड़ा खूह में निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ ने युवक की हत्या प​ब्लिसिटी के लिए की थी।

यह भी पढ़ें: Phagwara Murder Case: पब्लिसिटी पाने के लिए निहंग रमनदीप मंगूमठ ने की हत्या, उसका धर्म से कोई लेना देना नहीं - ADGP

क्रिमिनल माइंडेड इंसान

मृतक की पहचान विशाल कपूर पुत्र स्वगीय दविंदर कपूर के तौर होने के बाद एडीजीपी ढिल्लों ने यह खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ पेशेवर अपराधी है। उसकी आय के स्रोत भी संदेहास्पद हैं। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो डालकर वह फंडिंग इकट्ठी करता है और वह ​क्रिमिनल माइंडेड इंसान हैं। उसका धर्म से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने बताया कि उसने निहंग का बाना भी सिर्फ और सिर्फ पैसे इकट्ठे करने के लिए ही पहना हुआ है।

पुलिस कर रही जांच

जिला कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा की अदालत में पेश करके आरोपी रमनदीप सिंह मंगूमठ का सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, जिसमें गहनता से पूछताछ करके पुलिस तह तक जाएगी। विशाल फगवाड़ा कैसे पहुंचा? इस संबंधी एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब पुलिस इस पर ही जांच कर रही है। जल्द इस बारे में भी बताएंगे।

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: फगवाड़ा के गुरुद्वारा में निहंग सिख ने युवक को उतारा मौत के घाट, बेअदबी के संदेह में कर डाली हत्या

जल्‍द होगा केस का खुलासा

आरोपी पर धारा 302 जोड़े जाने के सवाल पर भी जल्द खुलासा करने की बात कही। गौरतलब है कि फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी पातशाही चौड़ा खूह में मंगलवार को एक युवक की बेअदबी के शक में हत्या कर दी गई थी। उधर, एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया ​था कि गुरुद्वारा साहिब में कोई बेअदबी नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि रमनदीप पर लुधियाना में नौ केस दर्ज हैं। उस पर अमृतसर में भी केस दर्ज है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।