शिवसेना ने मनाया 56वां स्थापना दिवस
कपपूरथला में शिवसेना के नेताओं ने स्थापना दिवस मनाया
By JagranEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 08:24 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रधान योगराज शर्मा के निर्देश पर शिवसेना बाल ठाकरे की कपूरथला इकाई की ओर से रविवार को शिवसेना का 56वां स्थापना दिवस जिला कार्यलय में केक काट कर और लोगो को लड्डू बांट कर मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के अधिकारियों की ओर से कार्यक्रमों तथा आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं को शिवसेना बाल ठाकरे को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
समारोह में शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया, जिला प्रधान दीपक मदान, आइटी सेल के जिला इंचार्ज अविनाश शर्मा, शहरी प्रधान धरमिदर काका आदि उपस्थित हुए। शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने कहा कि शिवसेना की स्थापना 56 साल पहले बाला साहेब ठाकरे ने की थी। पार्टी ने फैसला लिया की आगे से शिवसेना बाल ठाकरे अपना स्थापना दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा शिवसेना की स्थापना करने का उद्देश्य मजदूरों, गरीबों और किसानों को उनका हक दिलाना व हिदू राष्ट्र की स्थापना करना है। आज भी शिवसेना के कार्यकर्ता बाला साहेब के आदर्शों पर चलते हुए प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में पूरे देश में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सेवा का दायरा बढ़ाते हुए लोगों के बीच जाना होगा। इस दौरान ओमकार कालिया ने बताया कि जल्द ही जिले में भवानी सेना का गठन किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य हर माताओं और बहनों कि समस्या का समाधान करना होगा। इस अवसर पर बलवीर डीसी, दीपक विग,कर्ण जंगी, कृष्ण राजपूत, हरदेव राजपूत, सचिन बहल, मिटू गुप्ता, गुरशरण टीटू, शेंकी अरोड़ा, साहिल कुमार, सपत अली, बाबी, राजेश आदि उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।