Move to Jagran APP

Kapurthala Truck Fire: चलता ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान; फायर बिग्रेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

कपूरथला जिले के काला संघिया रोड पर देर एक चलता हुआ ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक के चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पाने के बाद पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस टीम ने सात मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 18 Mar 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
Kapurthala Fire News: ट्रक में लगी आग, फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
जागरण संवाददाता, कपूरथला। काला संघिया रोड पर देर रात एक चलते ट्रक में अचानक आग लगने की घटना घटी है। जिसमें ट्रक ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस टीम (Punjab Police) ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल कर खाक हो गया जबकि ट्रक की बॉडी का बचाव हो गया है। जानकारी अनुसार देर रात कपूरथला-काला संघिया रोड पर स्थित बिजली घर के नजदीक एक चलते हुए ट्रक को आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ट्रक ड्राइवर ने छलांग लगा दी। जबकि पीछे आ रहे वाहन ट्रक से काफी पीछे ही रुक गए।

राहगीरों ने इस घटना की सूचना सबंधित थानें और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही काला संघिया चौंकी इंचार्ज पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही फायर बिग्रेड विभाग को भी सूचित किया। घटनास्थल पर नकोदर से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की जांच कर रहे काला संघिया चौंकी इंचार्ज SI सरबजीत सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर बलजीत सिंह वासी कपूरथला (Kapurthala News) देर शाम जालंधर (Jalandhar News) के जमशेर क्षेत्र में खाद उतारने के लिए गया था। रात को लौटते समय ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लग गई। आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जबकि ट्रक बॉडी का बचाव हो गया है और ड्राइवर भी सलामत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।