गरीब परिवार की खुशियाें काे लगा 'ग्रहण', लुधियाना में गले में दुपट्टा डाल खेल रहे थे दाे भाई, खींचने से छाेटे की माैत
परिवार के लोग जब उसे अस्पताल लेकर गए उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बच्चे में दुपट्टा डालकर बच्चे कोई खेल खेल रहे थे। इस बीच किसी बच्चे ने अंकुश के गले में डाले दुपट्टे को जोर से खींच दिया जिस कारण उसका दम घुट गया।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 28 Jul 2021 09:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, खन्ना (लुधियाना)। शहर के ललहेड़ी रोड स्थित आजाद नगर इलाके में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 13 वर्षीय बड़े भाई के साथ खेल रहे 10 साल के बच्चे की गले में डाला दुपट्टा खींचने से मौत हो गई। थाना सिटी वन की पुलिस ने बच्चे के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
यह भी पढ़ें-बेराेजगार पिता-पुत्र ने अमीर बनने के लिए चुना गलत रास्ता, दिल्ली से हेरोइन लाकर लुधियाना में करते थे सप्लाई, इस तरह चढ़े STF के हत्थे
राज मिस्त्री का काम करता है मृतक का पिता
पुलिस के अनुसार आजाद नगर में राज मिस्त्री का काम करने वाले विवेक नंद शाह के दोनों बेटे अंकुश और अमन घर के पास ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रहे थे। इस बीच बच्चों ने शोर मचाया कि अंकुश को कुछ हो गया है। परिवार के लोग जब उसे अस्पताल लेकर गए उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बच्चे में दुपट्टा डालकर बच्चे कोई खेल खेल रहे थे। इस बीच किसी बच्चे ने अंकुश के गले में डाले दुपट्टे को जोर से खींच दिया जिस कारण उसका दम घुट गया।
यह भी पढ़ें-Punjab & Haryana Monsoon Alert! लुधियाना-जालंधर में जमकर बरसा मानसून, अगले 72 घंटे में पंजाब-हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार
पिछले कई साल से खन्ना में रह रहा परिवारजांच अधिकारी हरपाल सिंह का कहना है कि यह परिवार पिछले कई साल से खन्ना में रह रहा है। परिवार मूलत: बिहार का रहने वाला है और यहां पर अपना काफी समय से मकान बनाया हुआ है। परिवार के लोग दुखी हैं और बाकी बच्चे बहुत सहमे हुए हैं। माहौल थोड़ा ठीक होने के बाद आगामी छानबीन की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Punjab: प्रेमी से शादी करने घर से भागी लड़की, आनंद कारज से पहले घरवालों ने फिल्मी स्टाइल में दाेनाें काे उठाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।