लुधियाना में ठगी का नया तरीका, डालर के बहाने व्यापारी से लिए 2 लाख; साबुन की टिकिया थमाई
शहर में अब बदमाश ठगी के लिए नए तरीके अपना कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्हें तो पुलिस की कार्रवाई की भी कोई डर नहीं है। वह लगातार भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।
By Dilbag SinghEdited By: DeepikaUpdated: Sat, 22 Oct 2022 12:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में बदमाशों ने ठगी के लिए एक नया पैंतरा अपनाया है। दरअसल, यहां ठगों ने एक साइकिल पार्ट्स बनाने वाले व्यापारी को दो लाख रुपए लेकर नहाने वाला साबुन और अखबार पकड़ा दिया, जबकि इसके बदले में डालर देने की बात हुई थी। अब पुलिस उक्त ठगों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही थाना दरेसी में रफीक और उसके साथियों पर आपराधिक मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी देते हुए कबीर नगर निवासी मोहित मिश्रा ने बताया कि उसके पिता प्रताप चौक स्थित बैंक आफ बड़ौदा में 27 सितंबर को पैसे जमा करवाने के लिए गए थे। जब बैंक से बाहर निकले तो वहां पर उन्हें एक युवक मिला। उसने कहा कि उसके पास कुछ डालर हैं। वह इसे एक्सचेंज करवाना चाहता है। उसके पिता ने बताया कि वह बैंक में जाकर बदलवा सकता है। मगर उसने कहा कि उसे इसकी समझ नहीं है, वह उसकी मदद कर दें।
उसके पिता ने कहा कि उनके पास भी समय नहीं है और वह वहां से चले गए। इस दौरान उसने पिता से मोबाइल नंबर ले लिया था। उसी शाम को उनके फोन पर काल आई और उक्त शख्स ने बताया कि उसके पास बड़ी मात्रा में डालर हैं, जो वह एक्सचेंज नहीं करवा सकता। यह डालर उसके रिश्तेदार ने बाहर से भेजे हैं। वह यह डालर उन्हें सस्ते दाम में दे सकता है। उसने कहा कि वह यह सभी डालर उन्हें 2 लाख रुपए में दे देगा।
पिता उसकी बातों में आ गए। उसके कहने पर वह शिवपुरी में गंदे नाले पर मिलने चले गए। ठग ने बातों में लगाकर उनसे दो लाख रुपए ले लिए और एक बंडल पकड़ा कर चले गए। जब बंडल खोला तो उसमें से अखबार में रखा हुआ नहाने का साबुन मिला। पुलिस ने शिकायत पर थाना दरेसी में आपराधिक मामला दर्ज किया है।यह भी पढ़ेंः- Punjab Weather Update: पंजाब में बढ़ने लगी ठंड, मोगा रहा सबसे ठंडा; दिवाली के बाद तापमान में आएगी और गिरावट
यह भी पढ़ेंः- Diwali Security in Ludhiana: फायर ब्रिगेड ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी, फिलिंग ट्यूबवेल पर तैनात रहेंगे कर्मचारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।