Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना भाजपा ने लगाया टीकाकरण कैंप, 200 लाेगाें काे लगाई वैक्सीन
Ludhiana Coronavirus Vaccination प्रधानमंत्री कोविड से बचाव को लिए वैक्सीनेशन को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक डोज लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह विचार भाजपा इंडस्ट्री सेल के प्रधान राकेश कपूर ने प्रकट किए।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Jul 2021 04:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: प्रधानमंत्री कोविड से बचाव को लिए वैक्सीनेशन को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक डोज लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह विचार भाजपा इंडस्ट्री सेल के प्रधान राकेश कपूर ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि बिना किसी शुल्क के देशभर में वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी तरह से कोविड के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है। इसी कड़ी के तहत शेरपुर फौजी कालोनी वार्ड नं. 22 गली नं. 0 में अंकुर वर्मा एवं डॉ .राकेश रंजन की अध्यक्षता में कोवैक्सीन का कैंप आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें-पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, लुधियाना के दो यूनिट किए बंद; 9 इंडस्ट्रीज पर लगाया जुर्माना
ये रहे माैजूद
इस अवसर पर डॉ. गौरव जैन, डॉ. किरण एवं उनकी टीम ने 200 लाेगाें काे वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर भाजपा इंडस्ट्री सेल के राकेश कपूर, भाजपा प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा हल्का दक्षिण के प्रभारी तरनजीत रेहल, ढोलेवाल मंडल प्रभारी केवल गुप्ता, फोकल प्वाइंट मंडल अध्यक्ष तीर्थ तनेजा, ढोलेवाल मंडल महामंत्री पवन भारद्वाज, फोकल प्वाइंट मंडल महामंत्री जितेंद्र वर्मा, मंडल सचिव नागेंद्र कुमार, सौरभ मित्तल, मोहित मित्तल, विवेक कुमार, उपेंद्र पटेल, रोशन कुमार व सोनू कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-Punjab Monsoon Alert! पंजाब में जमकर बरस रहा मानसून, फरीदकाेट में 80 एमएम बारिश; लुधियाना में खिली धूप
लुधियाना को मिली है कोविशिल्ड की 30 हजार डाेजजिले के सेहत विभाग को आखिरकार कोरोना वैक्सीन मिल गई है। केंद्र सरकार से सेहत विभाग को कोविशील्ड की 30,000 डोज और कोवैक्सीन की 5 हजार डोज मिली है। वैक्सीन बुधवार देर रात तक जिले में पहुंच गई। विभाग की ओर से वीरवार को जिले भर में वैक्सीनेशन लगाई गई। जिले में 140 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।
यह भी पढ़ें-Health Tips: मानसून में संक्रमण से होने वाली बीमारियां बढ़ी, खानपान में सावधानी बरत इस तरह करें बचाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।