Move to Jagran APP

Ludhiana News: 28 हजार यात्रियों ने जनवरी में बिना टिकट किया सफर, रेलवे ने वसूला 2.49 करोड़ रुपये का राजस्व

ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों पर रोक लगाने के लिए फिरोजपुर मंडल (Firozpur Division) द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साल 2024 के जनवरी महीने में 28 हजार से ज्यादा यात्रियों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया। जुर्माने के तौर पर लगभग 2.49 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला गया।

By Munish Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 12 Feb 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
28 हजार यात्रियों ने जनवरी में बिना टिकट किया सफर, रेलवे ने वसूला 2.49 करोड़ रुपये का राजस्व (सांकेतिक)।
मुनीश शर्मा, लुधियाना। फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों पर रोक लगाने के लिए ट्रेनों में सतत टिकट चेकिंग किया जा रहा है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा जनवरी, 2024 के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 28,140 यात्री बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए। उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 2.49 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

टिकट चेकिंग से अर्जित किया 2.49 करोड़ का राजस्व

फिरोजपुर मंडल द्वारा जनवरी 2024 के दौरान टिकट चेकिंग द्वारा 2.49 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया, जो बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने और आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरुक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की जाती है। इसके फलस्वरूप जनवरी माह में 478 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण उनसे 74 हजार रुपये से अधिक जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri violence case: लखीमपुर खीरी से जुड़ी है किसानों की एक मांग, पढ़िए कैसे बना था ये मिनी पंजाब

मंडल रेल प्रबंधक ने चेकिंग स्टाफ की सराहना की

मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना जिससे वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: 'एक तरफ (केंद्र) बात कर रहे, दूसरी तरफ हमारे लोगों की ले रहे कस्टडी', किसान नेता डल्लेवाल ने लगाए गंभीर आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।