Punjab Farmers protest: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद पटरी पर रेल, पंजाब में 50 ट्रेनों का परिचालन शुरू
फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि रेलवे की ओर से सभी ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे हमेशा यात्रियों को सुविधा देने में तत्पर है लेकिन किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 09:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab farmers protest: गन्ना किसानों का आंदाेलन खत्म होने के बाद रेल का सफर सुहाना हाे गया है। देखा जाए तो ट्रेनों के साथ अब बसों का परिचालन भी शुरू हाे गया है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। नॉर्दन रेलवे की ओर से बुधवार सुबह से ही 50 ट्रेनों का परिचालन शुरू करवा दिया गया है। इसके चलते रेल सफर लोगों के लिए फिर से सुहाना हो चुका है।
रेलवे के मुताबिक फिलहाल नई दिल्ली,जम्मूतवी, अमृतसर, फिरोजपुर और आसपास के जंक्शन से चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही लंबी दूरी काे ट्रेनों को भी हरी झंडी मिल चुकी है। हालांकि रेलवे ने ट्रेनाें का परिचालन ताे शुरू कर दिया है, लेकिन कई यात्रियों काे अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके चलते बुधवार सुबह से स्टेशन पर दोपहर तक कम यात्री आए। जालंधर में किसानाें के धरने के चलते लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें-NRI बिजनेसमैन डाॅ. एसपी ओबराय की जीवनी पर फिल्म बनाएगा Bollywood, निर्देशक महेश भट्ट ने की बात
सभी ट्रेनें चलाई जाएगी : आरके शर्मा
फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि रेलवे की ओर से सभी ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे हमेशा यात्रियों को सुविधा देने में तत्पर है लेकिन किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था अब फिर से रेलवे ने ट्रेनों को तेज रफ्तार देने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों ने टिकट बुकिंग करवा रखा है वह सफर में आराम से आ जा सकते हैं और नए यात्री भी अपनी टिकट आरक्षित करवा लें जिससे उन्हें सफर में कोई परेशानी नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें-MP Ravneet Bittu: लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू काे मिली जेड-प्लस सिक्याेरिटी, जानें कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।