Raid In Ludhiana: नमक मंडी में पटाखा कारोबारी की तीन दुकानों पर पुलिस की छापामारी, करीब 500 पेटियां बरामद
Raid In Ludhiana दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पटाखे की मांग एकदम से बढ़ेगी। इसी के चलते कारोबारी अवैध तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पटाखे का स्टाक कर रहे हैं।
By DeepikaEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 09:15 AM (IST)
संसू, लुधियाना। Raid In Ludhiana: शहर में स्थित नमक मंडी में थाना कोतवाली की पुलिस ने पटाखा कारोबारी के परिसर में देर शाम रेड की। इस दौरान कारोबारी का कोई कर्मी वहां नहीं मिला। पुलिस ने खुले में ही स्टाक किए गए पटाखों को जब्त कर लिया और उसे थाना कोतवाली में रखवा दिया है। अब मामले की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में की गई है।
दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पटाखे की मांग एकदम से बढ़ेगी। इसी के चलते कारोबारी अवैध तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पटाखे का स्टाक कर रहे हैं। इससे सीधे तौर पर जान माल का खतरा बना रहता है। दूसरे पटाखे को इस तरह से स्टाक करने पर पाबंदी है। बताया जा रहा है कि पटाखा कारोबारी ने खुले में ही स्टाक किया था। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई।
खुले में स्टाक किए करीब 500 पेटी पटाखे जब्त
पुलिस की टीम देर शाम करीब 9 बजे नमक मंडी पहुंची। पुलिस ने मौके से कारोबारी संजय कुमार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने खुले में स्टाक किए करीब 500 पेटी पटाखे को जब्त कर लिया। सारे माल को थाना कोतवाली में रखवा दिया गया है। पूछताछ के आधार पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्लम बाजारों में बड़े हादसे का खतरा
बता दें कि, कुछ महीने पहले गुड़मंडी में पटाखों को आग लग गई थी, जिस कारण बहुत बड़ा हादसा हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस हरकत में आई है। दीवाली के दिनों में किसी को स्लम बाजारों में पटाखे रखने के आदेश नहीं है। अब आज जिस बाजार में पटाखे स्टोर हुए थे यहां यदि आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड भी मौके समय रहते आग न बुझा पाए। स्लम इलाका होने के कारण यहां अक्सर लोगों का आना जाना लगा रहता है।
यह भी पढ़ेंः- Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु नियमित जमानत के लिए पहुंचे हाई कोर्ट, पटियाला जेल में है बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।