Move to Jagran APP

PU Youth Festival: कल से सजेगी जोनल यूथ फेस्टिवल की स्टेज, लुधियाना के 850 छात्र दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल जोन बी का आगाज शनिवार से होगा। विद्यार्थी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। वहीं यूथ फेस्टिवल को लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

By Radhika kapoorEdited By: DeepikaUpdated: Fri, 14 Oct 2022 07:49 AM (IST)
Hero Image
लुधियाना में यूथ फेस्टिवल की तैयारियां पूरी। (सांकेतिक)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शनिवार से पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल जोन बी की स्टेज सजने जा रही है। इसका आयोजन मिल्लरगंज के रामगढ़िया गर्ल्स कालेज में होगा। पांच दिनों तक जारी रहने वाले इस यूथ फेस्टिवल में लड़कियों के कालेज हिस्सा ले रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

फेस्टिवल के 5 दिनों में होंगी 64 आइटम्स

विद्यार्थी अपना दमखम स्टेज पर दिखाने को तैयार हैं। लुधियाना के दस कालेजों के करीब 850 विद्यार्थी यूथ फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं। छात्रों की फेस्टिवल को लेकर उत्सुकता भी दिख रही है। दरअसल, दो सालों बाद पूरी रौनक और दर्शकों के साथ फेस्टिवल का आागज होगा। फेस्टिवल के 5 दिनों में कुल 64 आइटम्स होनी हैं।

3 बार फेस्टिवल की मेजबानी कर चुका है RGC

रामगढ़िया गर्ल्स कालेज(RGC) अब से पहले तक पंद्रह बार यूथ फेस्टिवल की मेजबानी कर चुका है। बात अगर इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल की करें तो वह तीन बार मेजबानी कर चुका है। कालेज प्रिंसिपल डा. राजेश्वर पाल कौर ने कहा कि यूथ फेस्टिवल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। विद्यार्थियों में इस बार उत्सुकता ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि कोविड-19 के गैप के बाद फेस्टिवल रौनक के साथ लौटेगा।

इन आइटम्स के साथ होगा पहले दिन का आगाज

यूथ फेस्टिवल के पहले दिन कालेज के अलग-अलग वेन्यूज में विभिन्न आइटम्स चलेंगे। स्टेज आइटम्स में पहले दिन शबद, ग्रुप सांग, क्लासिकल वोकल, भजन, गीत, गजल, फाक सांग होंगे। दूसरे वेन्यू में निबंध लेखन, शार्ट स्टोरी, कविता लेखन, हैंड राइटिंग प्रतियोगिताएं होंगी। तीसरे वेन्यू में गुड्डियां पटोले, छीकू मेकिंग, परांदा मेकिंग, नाला मेकिंग, मिट्टी दे खिलौने, पीढ़ी मेकिंग, रस्सा वटना, ईनू बनाना और खिद्दो मेकिंग की आइटम्स चलेंगी।

हर कालेज का विद्यार्थी अपना बेस्ट देने को तैयार

भाग लेने वाले दस कालेजों के विद्यार्थी अपना बेस्ट देने के लिए तैयार रहेंगे। पांच दिनों के इस यूथ फेस्टिवल में गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स(जीसीजी), रामगढ़िया गर्ल्स कालेज, मास्टर तारा सिंह मेमोरियल कालेज, खालसा कालेज फार वूमेन सिविल लाइंस, देवकी देवी जैन कालेज किदवई नगर, गुरू नानक खालसा कालेज फार वूमेन गुजरखान कैंपस माडल टाउन, गुरू नानक गर्ल्स कालेज माडल टाउन, एसडीपी कालेज फार वूमेन, एएस कालेज फार वूमेन खन्ना और भाई नगइया कालेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- बकलावी रेस्टोरेंट विवाद: अदालत ने एमटीपी बिंद्रा को एक दिन के रिमांड पर भेजा, 75 दिन बाद किया था आत्मसमर्पण

यह भी पढ़ेंः- सांसद रवनीत बिट्टू की सीएम मान व विजिलेंस को चेतावनी, कहा- पार्षदों व वर्करों को तंग ना कर मुझ पर करें केस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।