Move to Jagran APP

अमृतसर में 5 किमी दंडवत होकर मंदिर पहुंचा 'भक्त', पंजाब में आप की सरकार बनने के लिए मांगी थी मन्नत

पंजाब में एक आप समर्थक सरकार बनने की खुशी में 5 किलाेमीटर दंडवत हाेकर मंदिर पहुंचा ताे सभी हैरान रह गए। अक्षय मेहरा नामक युवक ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की मन्नत मांगी हुई थी। इस दाैरान उसके साथ कई लाेग भी मंदिर पहुंचे।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2022 04:51 PM (IST)
Hero Image
अक्षय मेहरा को दंडवत सड़क पर आगे बढ़ते देखकर लोग अचरज में पड़ गए। (जागरण)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जश्न और शुकराना जारी है। इस बीच अमृतसर में अलग ही तस्वीर सामने आई है। यहां बटाला रोड के रहने वाले अक्षय मेहरा नामक शख्स ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी हुई तो रविवार को वह घर से लेटकर मंदिर तक पहुंचा।

अक्षय मेहरा को दंडवत सड़क पर आगे बढ़ते देखकर लोग अचरज में पड़ गए। आमतौर पर ऐसा दृश्य माता वैष्णो धाम अथवा चिंतपूर्णी धाम में देखने को मिलता है। लोग उसके साथ चलने लगे। अक्षय ने अपने घर से शिवाला बाग भाइयां तक के पांच किलोमीटर का सफर ऐसे ही तय किया।

भगवान भोलेनाथ से मांगी थी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की मन्नत

अपने जीवन की कठिनाइयों अथवा परेशानियों को दूर करने के लिए लोग दंडवत होकर मंदिरों तक पहुंचते आपने देखे होंगे। अक्षय ने कहा कि उसने भगवान भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी कि यदि पंजाब में आप की सरकार बनी और विधानसभा क्षेत्र उत्तर से कुंवर विजय प्रताप सिंह विजयी हुए तो वह दंडवत होकर मंदिर तक आएंगे। यह मुराद पूरी हुई। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह आप ने दिल्ली में काम किया, उसी तरह पंजाब की दिशा बदल देंगे। अक्ष्य काे उम्मीद है कि आप सरकार लाेगाें की उम्मीदाें पर खरा उतरेगी।

यह भी पढ़ें-पुलिस कांस्टेबल ने एके-47 से लिव इन पार्टनर की गाेलियां मार की हत्या, लुधियाना में किराये के मकान में पति-पत्नी बनकर रहते थे दाेनाें

आप ने पंजाब में जीती 92 सीटें

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 92 सीटाें पर जीत हासिल की थी। चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा काे करारी हार का सामना करना पड़ा। अब आम आदमी पार्टी के सामने लाेगाें से किए वादाें काे पूरा करना बड़ी चुनाैती है। राज्य के मालवा, माझा और दाेआबा में आप ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी दलाें काे चाैंका दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।