Punjab AAP Crisis: कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर का विराेध पड़ा महंगा, ब्लाक प्रधान समेत 3 निलंबित; घर के बाहर वर्करों का धरना जारी
Punjab AAP Crisis पंजाब में आप सरकार की मंत्री के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही माेर्चा खाेल दिया है। वह दाे दिन से मंत्री के घर के बाहर धरने पर डटे हैं। उनका आराेप है कि मंत्री सुनवाई नहीं कर रही है।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 12:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा क्षेत्र की विधायक डा. बलजीत कौर के घर के आगे आम आदमी पार्टी के वर्करों का धरना लगातार जारी है। बीते रविवार की दोपहर को शुरू हुआ यह धरना रात को भी जारी रहा। करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता पूरी रात भी धरने पर बैठे रहे। बता दें कि आप के इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने उन लोगों को अपने नजदीक कर लिया है, जो विधानसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे। यह वही लोग हैं जो कांग्रेस सरकार के दौरान क्षेत्र के तत्कालीन विधायक अजायब सिंह भट्टी के साथ रहा करते थे और आम लोगों को भट्टी से मिलने नहीं देते थे।
मलोट में सोमवार की सुबह बलजीत के घर के आगे धरने पर बैठे आप कार्यकर्ता। (जागरण)
वहीं लोग अब डा. बलजीत कौर के पास हो गए हैं। इनके कारण वर्ष 2014 से पार्टी के साथ जुड़े हुए और डा. बलजीत की जीत के लिए दिन-रात एक करने वाले टकसाली वर्करों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें मिलने के लिए पहले टोकन लेने को कहा जाता है। फोन पर भी बात नहीं करवाई जाती। डा. बलजीत की ओर से भी इन नेताओं को ही तरजीह दी जा रही है।
धरना लगने के बाद हालांकि डा. बलजीत ने उनके पास पहुंचकर घर के अंदर आने को कहा था, ताकि बात की जा सके। लेकिन प्रदर्शनकारी धरने में ही बात करने की मांग पर अड़ गए। डा. बलजीत के कई बार अंदर आने की बात कहने के बावजूद वे जिद पर अड़े रहे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अंदर चली गई।
धरने का नेतृत्व करने वाले तीन नेताओं को किया निलंबितउधर, डा. बलजीत कौर के घर के आगे टेंट लगातार धरना देने पर आम आदमी पार्टी ने 3 नेताओं को निलंबित कर दिया है। इनमें ब्लाक प्रधान राजीव उप्पल, यूथ विंग के सचिव साहिल मोंगा व गुरमेल सिंह शामिल है। जिला प्रधान जगदेव सिंह बाम ने कहा कि उन्होंने पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया है। जबकि डा. बलजीत कौर ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने अपना कोई मांगपत्र भी नहीं दिया। बिना कारण धरना लगाकर पार्टी की छवि खराब की है।
यह भी पढ़ें-नींबू-मिर्च का हार पहन सब्जियों को बैंक में करवाया जमा, महंगाई के खिलाफ बठिंडा के पूर्व पार्षद का अनाेखा प्रदर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।