Move to Jagran APP

लुधियाना में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अनुभव किए साझा, बाेलीं-कालेज के यूथ फेस्टिवल का मंच लगता है अच्छा

अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपनी दूसरी किताब द स्टार्स इन माई स्काई किताब के अनुभव को भी साझा किया जिसमें बालीवुड के उन लोगों का जिक्र किया गया है जिन्होंने दिव्या का सहयोग किया है। इस दौरान मेंबर्स ने दिव्या के साथ वार्तालाप रैपिड फायर प्रश्न भी किए।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 08:30 AM (IST)
Hero Image
लुधियाना में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने अनुभव साझा किए। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। कालेज में यूथ फेस्टिवल का मंच मुझे हमेशा से अच्छा लगा है। यही ऐसा मंच है, जहां तालियों की गूंज सुनने को मिलती थी। वह भी तब जब मेरे सामने कालेज प्रिंसिपल तक खड़े होते थे और मेरी परफार्मेंस की तारीफ किया करते थे। यह शब्द बालीवुड अभिनेत्री एवं लेखिका दिव्या दत्ता ने फिक्की एफएलओ के मंच पर कहे। यह आयोजन होटल पार्क प्लाजा में किया गया था।

अभिनेत्री दिव्या दत्ता से सवाल पूछती लुधियाना फिक्की एफएलओ की मेंबर्स। (जागरण)

इस दौरान अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपनी दूसरी किताब द स्टार्स इन माई स्काई किताब के अनुभव को भी साझा किया जिसमें बालीवुड के उन लोगों का जिक्र किया गया है जिन्होंने दिव्या का सहयोग किया है। इस दौरान मेंबर्स ने दिव्या के साथ वार्तालाप, रैपिड फायर प्रश्न भी किए।

फ्लो मेंबर्स पूजा चोपड़ा और चारूल चौधरी द्वारा पूछे रैपिड फायर सवाल

प्रश्न:- लुधियाना आकर कैसा महसूस होता है।

- शहर आकर तरोताजा हो जाती हूं

प्रश्न:- लुधियाना आकर पहले क्या करना चाहती हैं?

- बचपन के दोस्तों, टीचर्स से मिलना नहीं भूलती।

प्रश्न:- अपने में क्या बदलाव करना चाहती हैं?

- कुछ नहीं, आई लव माई सेल्फ

यह भी पढ़ें-नवजोत सिद्धू का चन्नी सरकार पर निशाना, आज भी 25 रुपये में मिल रही रेत, बठिंडा देहात से लाडी को टिकट का एलान

स्टूडेंट को मंच पर देख लाइफ टाइम एचीवमेंट मिलने वाली बात

दिव्या दत्ता को मंच पर मेंबर्स के सवालों का जवाब देते जब अभिनेत्री ने ही स्कूल समय की अध्यापिकाओं से कहा कि मैडम आप नहीं पूछेंगे कुछ तो जवाब मिला स्टूडेंट को मंच पर देख ही लगा कि लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड मिल गया है। उस समय जीसीजी की प्रिंसिपल और कानवेंट स्कूल की अध्यापिकाएं रही, ने बताया कि दिव्या बेशक आज व्यस्त है लेकिन वहां रहते हुए भी उनके संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम साेनी बाेले-काेविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी, लुधियाना सीएमसी में नए आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।