Move to Jagran APP

Ludhiana News: CBI के बाद अब SEL पर ईडी की दबिश, 20 परिसरों के रिकॉर्ड खंगाल चुकी टीम; इतने करोड़ की संपत्ति अटैच

ED Raids धोखाधड़ी मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की ओर से लुधियाना की एसईएल कंपनी पर दबिश दी गई है। इससे पूर्व कंपनी सीबीआई की रडार पर चल रही है। शुक्रवार सुबह से देर शाम तक विभाग की पंजाब हरियाणा और दिल्ली की टीमों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। 20 स्थान पर यह कार्रवाई एक साथ की गई और यह देर शाम तक जारी रही।

By Munish Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 12 Jan 2024 09:04 PM (IST)
Hero Image
20 स्थानों पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की टीमें पहुंची
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लंबे समय से चर्चा में बने बैंक धोखाधड़ी मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की ओर से लुधियाना की एसईएल कंपनी पर दबिश दी गई है। इससे पूर्व कंपनी सीबीआई की रडार पर चल रही है।

शुक्रवार सुबह से देर शाम तक विभाग की पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की टीमों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें कंपनी के डायरेक्टर्स, निवेशक, लेन देन करने वाले कुछ कंपनियों सहित कई निवेशकों पर एक साथ दबिश दी गई।

20 स्‍थानों पर देर शाम तक जारी रही कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक 20 स्थान पर यह कार्रवाई एक साथ की गई और यह देर शाम तक जारी रही। विभाग की टीमें इस कार्रवाई के दौरान बैंक लोन से खरीद बिक्री, निवेश और कंपनी प्राफिट सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कंपनी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच के संबंध में सूचना रिपोर्ट का अनुसरण है।

यह भी पढ़ें: कहीं नागरिकता न बदल जाए... इस डर से पाकिस्तान जा रही थी महिला, ट्रेन में बैठी तो सभी कोशिशों पर फिर गया पानी

मामले में 828 करोड़ की संपत्ति भी अटैच

सीबीआई ने एक बैंक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है। इस मामले में 828 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की जा चुकी है। इसमें लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) अलवर और हिसार में भूमि, भवन और मशीनरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम के विराजते ही दरेसी में प्रज्वलित हो उठेंगे 11 हजार दीये, 700 मंदिरों की बदलेगी तस्वीर

बैंक लोन से मशीनरी के अधिक दाम दिखाकर भी गड़बड़ी करने के पहलु पर भी जांच हो रही है। कंपनी के युनिट्स मलोट, नवांशहर, नीमराना (राजस्थान) और हांसी (हिसार) में यूनिट हैं। यह टैक्सटाइल यार्न, फैब्रिक के निर्माण से जुड़ी कंपनी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।