सोने के बाद अब विदेशी सिगरेट का हुआ आयात, कस्टम विभाग ने 2.94 करोड़ की प्रतिबंधित नशीला पदार्थ किया नष्ट
कस्टम कमिश्नरेट लुधियाना की ओर से विदेश से आयात की गई दो करोड़ 94 लाख रुपये की प्रतिबंधित सिगरेट को नष्ट करवाया गया है। इसमें कई विदेशी ब्रांड की सिगरेट थीं जिन्हें गैर कानूनी ढंग से आयात करने पर जब्त किया गया था। मोहाली के डिस्पोजल यूनिट में कस्टम अधिकारियों की मौजूदगी में इसे नष्ट करवाया गया। इसमें 39 लाख 40 हजार सिगरेट 2.94 करोड़ कीमत की थी।
By Munish SharmaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 11:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। कस्टम कमिश्नरेट लुधियाना की ओर से विदेश से आयात की गई दो करोड़ 94 लाख रुपये की प्रतिबंधित सिगरेट (customs destroyed banned Cigarettes) को नष्ट करवाया गया है। इसमें कई विदेशी ब्रांड की सिगरेट थीं, जिन्हें गैर कानूनी ढंग से आयात करने पर जब्त किया गया था।
2.94 करोड़ कीमत की थी सिगरेट
पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड एग्रो केमिकल डिवीजन गांव भानखरपुर तहसील डेराबस्सी एसएएस नगर (मोहाली) के डिस्पोजल यूनिट में कस्टम अधिकारियों की मौजूदगी में इसे नष्ट करवाया गया। इसमें 39 लाख 40 हजार सिगरेट 2.94 करोड़ कीमत की थी।
कस्टम कमिश्नर वृंदबा गोहिल ने कहा कि विभाग की ओर से गैरकानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्ती से काम किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।