केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के ट्वीट के बाद लुधियाना पुलिस ने कहा- पारस पकड़ा गया, अरुणाचल को बताया था चीन का हिस्सा
अरुणाचल प्रदेश को यूट्यूब पर चीन का हिस्सा बताने वाले लुधियाना के युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। लुधियाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 25 May 2021 06:01 PM (IST)
जेएनएन, लुधियाना। केंद्रीय मंत्री किरेन रिरिजू के ट्वीट के बाद लुधियाना की एडीसीपी 1 प्रज्ञा जैन ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस ने यूट्यूब पर अरुणाचल को चीन का हिस्सा बताने वाले युवक पारस को पकड़ लिया है। मामले की छानबीन चल रही है। प्रज्ञा जैन ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के बारे में उसके बाद में बताया जाएगा। पुलिस की टीमें पारस की मां से भी पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि उसने पारस को उठाए जाने की गलत जानकारी फैलाकर लोगों को गुमराह किया है। इसे गुमराह किया है।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर दावा किया था कि पंजाब पुलिस ने तलाशी ली और पारस सिंह को हिरासत में ले लिया। अरुणाचल प्रदेश पुलिस की टीम पंजाब पहुंच रही है। ट्रांजिट रिमांड के लिए तत्काल न्यायिक प्रक्रिया के लिए मैंने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर से बात की है, क्योंकि यह अंतरराज्यीय गिरफ्तारी है ताकि उसे अरुणाचल प्रदेश लाया जा सके। मंत्री के ट्वीट से पहले लुधियाना पुलिस भी खुलकर कुछ नहीं बता रही थी। अब पुलिस ने पारस को पकड़ने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक लाख कोरोनिल किट बांटेगी सरकार, बाबा रामदेव बोले- अन्य राज्य सरकारें भी आएं आगे
बता दें, इंटरनेट मीडिया पर पारस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। युवक ने इस वीडिय को यूट्यूब पर रविवार को डाला था। वीडियो में उसने कहा, ''भारत के नक्शे में अरुणाचल प्रदेश कहीं नजर नहीं आ रहा। विश्व के नक्शे में जहां अरुणाचल प्रदेश दिख रहा है उसके आसपास के सभी प्रांत चीन के हैं। इसका मतलब यह है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा न होकर चीन में कहीं है।''Punjab Police searched & taken Paras Singh under custody. Arunachal Pradesh Police team is reaching Punjab. I've spoken to Police Commisioner of Ludhiana for urgent Judicial process for transit remand as it's inter-state arrest so that he can be brought to Arunachal Pradesh. t.co/jm3WFAeVBL
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 25, 2021
यह भी पढ़ें: पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू व अमृतसर में बेटी राबिया ने लगाया घर की छत पर काला झंडा, जानें वजह
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया। अरुणाचल के सीएम व डीजीपी ने मामले का संज्ञान लिया। मामले में पारस के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश में 24 मई को ही मामला भी दर्ज कर लिया गया। वहीं, पारस की अचानक यूट्यूब पर लाइव आकर कहती हैं कि उनके घर में तीन अज्ञात लोग आए और बेटे को उठाकर ले गए। यह लोग कौन थे, इस बारे में वह नहीं जानती। बताया जा रहा है कि वह पुलिस व मीडिया को गुमराह कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Explosion in oxygen cylinder: मोगा में मरीज को आक्सीजन लगाते समय फटा सिलेंडर, एंबुलेंस चालक की मौत, एक गंभीर
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।