Move to Jagran APP

Amritpal Singh के खिलाफ NSA बढ़ा तो समर्थन में उतरी अकाली दल, सुखबीर बादल बोले- 'भाई अमृतपाल की हिरासत...'

खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह की हिरासत एनएसए के अतंर्गत एक साल के लिए और बढ़ा दी गई है। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल के लीडर सुखबीर सिंह बादल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी भाई अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध करते हैं। यह फैसला संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

By Inderpreet Singh Edited By: Prince Sharma Published: Fri, 21 Jun 2024 06:59 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2024 06:59 PM (IST)
सांसद अमृतपाल सिंह और सुखबीर सिंह बादल फाइल फोटो (Jagran)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने खडूर साहिब से सांसद चुने गए अमृतपाल सिंह की हिरासत अवधि एक वर्ष बढ़ाने का कड़ा विरोध किया है।

सुखबीर सिंह बादल ने इस कदम को संविधान व बुनियादी मानवाधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता का स्पष्ट उल्लंघन बताया। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल की हिरासत अवधि 23 अप्रैल, 2024 से एक वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है।

पंजाब के सीएम पर साधा निशाना

एक बयान में सुखबीर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और उन्हें सिख और पंजाब के मुद्दों पर दिल्ली के इशारों पर नाचने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से भगवंत मान का सिख विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। अकाली नेता ने कहा कि अमृतपाल से हमारे वैचारिक मतभेद अपनी जगह हैं, पर हमें गुरु साहिबान ने यह रास्ता सिखाया है कि जुल्म अपने विरोधी पर भी हो तो भी उसके खिलाफ आवाज बुलंद करना खालसा का फर्ज है।

एक्स पर सुखबीर बादल ने किया पोस्ट

बादल ने एक्स पर भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके सिख विरोधी और पंजाब विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने दिखा दिया है कि वह दिल्ली के इशारों पर कैसे नाचते हैं। भाई अमृतपाल सिंह के साथ हमारी विचारधारा के मतभेदों के अलावा, हम उनके खिलाफ या किसी और के खिलाफ दमन और अन्याय का विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अकाली दल गुरु साहिबान द्वारा निर्धारित सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमें इसके लिए कितनी भी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़े।

अकाली दल पंजाब में शांति, एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए पूरी तरह समर्पित है और हम यह भी चाहते हैं कि सभी पार्टियां राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर काले कानूनों का विरोध करें।

यह भी पढ़ें- मोहाली के बैंक में धायं-धायं... विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने कस्टमर को उतारा मौत के घाट; VIDEO होश उड़ा देगा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.