लुधियाना के MLA बैंस की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री आशु के घर का घेराव, अकाली नेताओं काे पुलिस ने उठाया; पुलिस से धक्कामुक्की
Akali Dal Protest लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग काे लेकर अकाली दल की पुलिस के साथ हल्की धक्कामुक्की हुई। शिअद नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कई गंभीर आराेप लगाए।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 02:00 PM (IST)
लुधियाना, जागरण संवाददाता। दुष्कर्म के मामले में नामजद लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार शिरोमणि अकाली दल के बैनर तले अकालियों ने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के निवास का घेराव किया। आशु के निवास के आसपास पुलिस ने
जबरदस्त बैरिकेटिंग की थी। पुलिस की बैरिकेटिंग के बाहर ही अकाली वर्करों को रोक लिया गया। वर्कर आशु के घर की तरफ जाने की जिद कर रहे थे। इसे लेकर वर्करों एवं पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। दोनों पक्षों में काफी देर तक जोर आजमाइश के बाद पुलिस ने अकाली नेताओं को हिरासत में ले लिया।पुलिस की बस एवं बाेलैरो के आगे लेटे वर्कर
लुधियाना में मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ अकालियाें ने प्रदर्शन किया। (जागरण)
गुस्साए वर्कर पुलिस की बस एवं बाेलैरो के आगे लेट गए और काफी देर तक पुलिस को रोके रखा। इसके बाद पुलिस अकाली नेताओं जिनमें पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़ियां, महेश इंद्र सिंह गरेवाल, शरणजीत सिंह ढिल्लों, दर्शन सिंह शिवालिक, रंजीत सिंह ढिल्लों इत्यादि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। अकाली वर्कराें ने रोष प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की।सरकार पर बैंस को संरक्षण देने का आरोप
पुलिस से धक्कामुक्की करते अकाली नेता। (जागरण)अकाली कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि बैंस को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अकाली नेता सरकार पर बैंस को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे। शिअद दुष्कर्म मामले में विधायक बैंस की गिरफ्तारी को लेकर लगातार धरनेप्रदर्शन कर रही है। बुधवार को भी अकाली दल ने आशु के घर का घेराव करने एवं धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसे लेकर पुलिस ने पहले ही काफी तैयारी कर रखी थी। आशु के घर के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। अकालियों ने बैरिकेटिंग को पार करने का काफी प्रयास किया। कई वर्कर लोहे के अवरोधकों पर भी चढ़ गए, लेकिन वे आगे नहीं जा सके। इसी दौरान पुलिस ने अकाली नेताओं को काबू किया और धरना खत्म हो गया। अकाली नेताओं ने साफ किया है कि जब तक बैंस की गिरफ्तारी नहीं हाेता तब तक
संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-विकास कार्यों में देरी पर भड़के मंत्री आशु, अब लुधियाना में ही पास होंगे विकास कार्याें के 50 लाख तक के एस्टीमेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।