Move to Jagran APP

Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का दोस्त बता विधायक गोगी से मांगी 25 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी

लुधियाना में आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी को फिरौती के लिए धमकी मिली है। फिरौती नहीं देने पर जाने से मारने की भी धमकी दी गई है। विधायक ने इस संबंधी पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा को अवगत करवा दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 12:58 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना में आप विधायक गोगी से 25 लाख की फिरौती मांगी गई। पुरानी फोटो
जागरण संवाददाता, लुधियाना। आम आदमी पार्टी से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी को फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगी गई है। विधायक से 25 लाख रुपये मांगे गए हैं। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक गोगी ने पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है। उन्हें फोन काल के लिए इस्तेमाल किया गया नंबर, मैसेज भी मुहैया करवाए गए हैं।

विधायक गुरप्रीत सिंह गाेगी का कहना है कि यह काल पिछले 10 दिन से आ रही हैं और फोन करने वाला व्यक्ति पंजाबी में बात करता है। यही नहीं वह खुद को कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी बताता है। पुलिस ने विधायक द्वारा दी गई शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का साइबर सेल इस पर काम कर रहा है।

विधानसभा क्षेत्र वेस्ट से विधायक हैं गोगी 

गुरप्रीत सिंह गोगी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और पंजाब समाल इंडस्ट्रिस एवं एक्सपोर्ट कार्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन हैं। 2022 के चुनाव से पहले वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वह विधान सभा क्षेत्र वेस्ट से चुनाव लड़े और पूर्व कैबनिट मंत्री भारत भूषण आशू को हराकर विधायक बने हैं। वह आम आदमी पार्टी के विधायकों में से नगर निगम में सबसे ज्यादा सक्रिय भी हैं और लग्जरी गाडियों पर समारोह में शामिल होते हुए दिखाई भी देते हैं। 

भाजपा ने उठाए पुलिस पर सवाल 

भाजपा के नेता गुरदीप सिंह गोशा का कहना है कि इससे ज्यादा चिंता की बात क्या हो सकती है कि अब सत्ता पक्ष के विधायकों को रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं और पुलिस 10 दिन बाद भी रंगदारी मांगने वालों को पकड़ नहीं पाई है। बता दें कि इससे पहले अमृतसर में भी कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री ओपी सोनी से भी वाट्सएप के जरिये रंगदारी मांगी जा चुकी है। पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टरों का नाम लेकर कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले बढ़े हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।