यहां बाबा को चढ़ती है शराब, लगती है छबील
बिंदु उप्पल, जगराओं : सबकी मुरादें पूरी करने वाले पंजाब में प्रसिद्ध बाबा रोडू की दरगाह पर माथ्
बिंदु उप्पल, जगराओं : सबकी मुरादें पूरी करने वाले पंजाब में प्रसिद्ध बाबा रोडू की दरगाह पर माथा टेकने पर हरेक की मुराद पूरी हो जाती है। डेढ़ सौ वर्ष पहले लुधियाना जिले के सबसे बड़े गांव काउंके कलां में बाबा रोडू जी हुआ करते थे वो जो भी कह देते थे सब सत्य होता था। बाबा रोडू जी की दरगाह के सेवादार सरदार प्रीतम सिंह बिल्लू ने बताया कि बाबा रोडू जी उनकी पांच पीढि़यों से पहले के हैं। जब बाबा जी उनके परदादा बाबे लहना सिंह जी व परदादी इंद कौर जी के पास ही रहते थे। बाल अवस्था में बाबा रोडू उनसे सुबह शाम रोटी खाते थे। तब उनके परदादा लहना जी के कोई औलाद नहीं थी तब बाबा रोडू जी ने उनको कहा कि सात पिन्नियां बनाकर लाओ। जब इंद कौर पिन्नियां बनाकर लाई तब बाबा रोडू जी ने उनको आशीर्वाद दिया कि जा तेरे सात पुत्र होंगे। बाबा के आशीर्वाद से परदादी को एक के बाद एक सात बेटे हुए। बाबा रोडू जी के सेवादार राजा सिंह ने बताया कि बाबा रोडू जी खुद शराब पीते थे और जिस भी श्रद्धालु की मनोकामना होती थी वो बाबा जी को शराब पिलाने की मन्नत मांग लेता था। तब से जैसे लोगों की मन्नतें पूरी होती गई तब से बाबा रोडू जी की दरगाह पर शराब चढ़नी शुरू हो गई और यहां पर आने वाली संगत को शराब ही प्रसाद के रूप में मिलती है। बाबा रोडू जी की दरगाह के श्रद्धालु गुरमेल सिंह, राजबीर सिंह, दविंदर संधू, बलदेव सिंह ने बताया कि 4, 5 व 6 सितंबर को बाबा रोडू की दरगाह पर सबसे बड़ा तीन दिवसीय मेला लगता है और दूर-दूर से लोग यहां पर अपनी मुरादें पूरी होने पर शराब की पेटियां चढ़ाते हैं।