Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बाबा रोडू शाह का मेला संपन्न, गायकों ने बांधा समां

जगराओं के सबसे बड़े गांव काउंके कलां में बाबा रोडू शाह की दरगाह है जिसकी बड़ी मान्यता है। बाबा रोडू शाह दरगाह के मुख्य सेवादार बिल्लू ने बताया कि यह दरगाह 45 वर्ष पुरानी है और यहां पर जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नत मांगता है वह जरूर पूरी होती है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 08:24 PM (IST)
Hero Image
बाबा रोडू शाह का मेला संपन्न, गायकों ने बांधा समां

जागरण संवाददाता, जगराओं : जगराओं के सबसे बड़े गांव काउंके कलां में बाबा रोडू शाह की दरगाह है, जिसकी बड़ी मान्यता है। बाबा रोडू शाह दरगाह के मुख्य सेवादार बिल्लू ने बताया कि यह दरगाह 45 वर्ष पुरानी है और यहां पर जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नत मांगता है, वह जरूर पूरी होती है। हर वर्ष सितंबर माह में पांच और छह तारीख को यहां सालाना मेला लगता है, जिसमें गायक बाबा जी की महिमा सुनाकर भक्तों का समां बांधते हैं। इसमें पहले दिन सिर्फ महिलाओं और दूसरे दिन सिर्फ पुरुषों को माथा टेकने की अनुमति होती है। इस बार मेले में गायक आत्म बुढियाल अमन रोजी, बलकार अंनकीला, सुरिदर मान, कम्मो ने अपने गीतों के साथ खूब समां बांधा। उन्होंने बताया कि यह मेला नगर पंचायत व एनआरआई वीरों के सहयोग से लगता है और इसमें दूर दूर से लोग माथा टेकने आते हैं। अहम बात ये है कि मन्नत पूरी होने पर लोग यहां शराब भी चढ़ाते हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर