Move to Jagran APP

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने स्थापना दिवस मनाकर लिया सामाजिक उत्थान का प्रण Ludhiana News

अश्वनी सहोता ने संगठन के सदस्यों को संगठन के इतिहास और लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। युवाओं को प्रण लेना चाहिए कि वह सामाजिक उत्थान के लिए काम करें। सामाजिक उत्थान के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 25 May 2021 11:16 AM (IST)
Hero Image
लुधियाना में भावाधस सदस्यों ने स्थापना दिवस मनाया। (जागरण)
लुधियाना, जेएनएन। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज  (भावाधस) सदस्यों ने राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक अश्वनी सहोता की अध्यक्षता में मंगलवार काे 57वां स्थापना दिवस मनाया। इस दाैरान अश्वनी सहोता ने संगठन के सदस्यों को संगठन के इतिहास और लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रण लेना चाहिए कि वह सामाजिक उत्थान के लिए काम करें। सामाजिक उत्थान के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है। यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि संगठन मजबूत न हो।

ये रहे माैजूद

समारोह में राष्ट्रीय निर्देशक इंद्रपाल चौहान, राष्ट्रीय संचालक डाॅ. डीपी खोसला, राष्ट्रीय महामंत्री विजय मानव, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विक्की सहोता, राष्ट्रीय सलाहकार शिव सोनी, राज कुमार सहोता, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अशवनी भील, किशनपाल बेदी, प्रांतीय प्रभारी राजेश दैत्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिन्द्र सिंह काला स्वामी, नरेश सौदा, लाला प्रवीन,  बलवीर सहोता, मेनपाल डुलगुच, अजय कालड़ा, सन्नी खोसला, सिंकदर चौहान, बिट्टू डुलगुच, अरुण गोगना, दीपक सभ्रवाल, नरेश सहोता, बिट्टू मट्टू, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सहोता, संजय असुर, भावाधस एजुकेशन बोर्ड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीशू घई, प्रांतीय संयोजक एजुकेशन बोर्ड अभय सहोता, प्रांतीय संयोजक भावाधस यूथ विंग कर्ण बाली, भावाधस लेवर विंग राजू शेरपुरीया, भावाधस यूथ विंग कुलदीप कुद्दा, रोनी बेनीवाल, जिला संयोजक सुनील लाेहट, शाखा अध्यक्ष अजय सभ्रवाल, भावाधस प्रेस सोशल मीडिया प्रचार बोर्ड के जिला संयोजक हरविन्द्र सिंह पातर, शाखा अध्यक्ष वीर राजन मेहरा, भावाधस कार्यालय सचिव राजेश मट्टू, संदीप गौतम,चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर राजिंद्र कल्याण, सैनेटरी इंस्पैक्टरज वीर राम लाल, पवन सहोता, विमल सहोता, कौशल मट्टू (शैली), राजेश खोसला तथा म्यूनिसिपल इम्पलाईज संर्घष कमेटी, म्यूनिसिपल सेनिटरी सुपरवाइजर एसोसिएशन, म्यूनिसिपल सीवरमैन एसोसिएशन, म्यूनिसिपल सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी विशेष रूप में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-Black Fungus: पंजाब के 80 फीसद सरकारी अस्पतालों में ब्‍लैक फंगस के इलाज की सुविधा नहीं

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : लुधियाना में कोविशील्ड का स्टाॅक खत्म, इन जगहों पर लगेगी काेवैक्सीन

यह भी पढ़ें-तीन गुणा ओवरचार्जिंग कर हरियाणा के कोरोना मरीज को थमाया 8.5 लाख का बिल, लुधियाना के निजी अस्पताल पर केस

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।