पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा कमलजीत हथियारों सहित मोगा से गिरफ्तार
पंजाब की मोगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े शूटर कमलजीत शर्मा को मोगा से गिरफ्तार कर लिया है। उससे कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। वह कई मामलों में वांछित था।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 06:38 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़/मोगा। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने उनके तीसरे साथी कमलजीत शर्मा उर्फ कमल को भी गिरफ्तार कर लिया है। कमलजीत डेरा प्रेमी की हत्या, KTF प्रमुख हरदीप निज्जर के गांव में पुजारी पर फायरिंग, सुक्खा लम्मा कत्ल केस और मोगा के सुपरशाइन हत्या मामले में शामिल मुख्य शूटरों में से एक है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किया गया कमलजीत मोगा के गांव डाला का रहने वाला है। उसे मोगा पुलिस ने नत्थूवाला जदीद के पास से गिरफ्तार किया है। और उसके पास से चार .315 बोर पिस्तौलों समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।बता दें, पुलिस द्वारा 22 मई को कमल के दो साथी लवप्रीत सिंह उर्फ रवि और राम सिंह उर्फ सोनू को मोगा से गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों केटीएफ के कनाडा आधारित प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के दिशा-निर्देशों पर वारदातों को अंजाम देते थे। निज्जर को सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के अंतर्गत आतंकवादी घोषित किया गया था।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा उनके तीन और केटीएफ के सह-साजिशकर्ता / मास्टर माइंडों की पहचान अर्शदीप, रमनदीप और चरनजीत उर्फ रिंकू बेहला के तौर पर की गई है, जो सरे (बीसी) कनाडा में छिपे हुए हैं। पंजाब पुलिस उनको भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमल से एक महेन्द्रा बोलेरो भी बरामद की है, जिसका प्रयोग वह जाली रजिस्ट्रेशन नंबर सीएच 01 एएफ 601 लगाकर कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कमल के पास से तीन मोटरसाइकिल जिनमें हीरो स्पलेंडर (पीबी 05 एजे 5965), बजाज पलसर (पीबी 10 एफवाई 4357) और बजाज सिटी 100 (पीबी 29 एबी 2642) भी बरामद की गई हैं, जिनको भगता भाईका में डेरा प्रेमी केे कत्ल, फिल्लौर में पुजारी पर गोलीबारी और सुपरशाइन कत्ल में इस्तेमाल किया गया था।
एसएसपी मोगा हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि कमल को इन वरदातों को अंजाम देने के लिए हवाला और वेस्टर्न यूनियन के द्वारा अपने कनाडा आधारित साथियों द्वारा बड़ी संख्या में पैसा भेजा जा रहा था। कमल ने खुलासा किया कि निज्जर और उसके कनाडा के तीन और सहयोगियों ने उनको भरोसा दिया था कि यदि वह अपराध करते समय पकड़े भी जाते हैं तो उनका केस नामी वकीलों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के साथी लवप्रीत सिंह उर्फ रवि द्वारा खुलासा करने पर मोगा पुलिस की तरफ से मोगा में सुपरशाइन कपड़े के मालिक की हत्या में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की गई है। बता दें, इस गुट से अब तक कुल पांच .32 बोर पिस्तौलें, सात .315 बोर पिस्तौलें और एक .12 बोर देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।