'लुधियाना में बनेगा AIIMS... मेट्रो ट्रेन से सफर करेंगे लोग', रवनीत बिट्टू ने अपना विजन डॉक्यूमेंट किया जारी
Punjab News लुधियाना से भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। बिट्टू ने बताया कि लुधियाना में वे सांसद बने तो एक बड़ा एम्स हॉस्पिटल बनाया जाएगा। बिट्टू ने कहा कि टेक्सटाइल मिल की लिए अप्रैल पार्क भी बनाया जाएगा। जिसमें सबसे पहले उसके लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। बुड्ढा नाला को साफ करेंगे और सौंदर्यकरण किया जायेगा।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Lok Sabha Election 2024: भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू (Ravneet Bittu) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लुधियाना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। जिसमे बिट्टू ने बताया कि लुधियाना में वे सांसद बने तो एक बड़ा एम्स हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
इससे तकरीबन 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा इसके अलावा लोगों को उच्च स्तरीय उपचार भी मिलेगा। इसके अलावा मेट्रो रेल सेवा शुरू करने का दावा किया हुआ। सभी प्रोजेक्ट छह माह में शुरू कर देंगे।
लुधियाना में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम: बिट्टू
फूड प्रोसिंग यूनिट लगेंगे। लुधियाना में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का वादा किया। इस रोजगार आएगा। साइकिल इंडस्ट्रीज परमोट होगी। बिट्टू ने कहा कि टेक्सटाइल मिल की लिए अप्रैल पार्क भी बनाया जाएगा। जिसमें सबसे पहले उसके लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।यह भी पढ़ें: 'अकाली दल ही किसानों और पंजाबियों की पार्टी', SAD प्रमुख बादल बोले- अन्नदाताओं को दिलाई मुफ्त बिजली और पानी
लोकल इंडस्ट्री के लिए दिया जाएगा इंफ्रास्ट्रक्चर: रवनीत बिट्टू
अप्रैल पार्क बनेगा जिसमें टेक्सटाइल उद्योग आएंगे। यह का बिजनेस बड़े स्तर पर पहुंच जाएगा। लोकल इंडस्ट्री के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर दिया जाएगा। नया फोकल प्वाइंट भी बनाया जाएगा। बुड्ढा नाला को साफ करेंगे और सौंदर्यकरण किया जायेगा। लोग यहां पिकनिक मनाया करेंगे। सरकारी मेडिकल बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार; भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।