Ludhiana: BKU लक्खोवाल ने भी भारत बंद को दिया समर्थन, यातायात ठप करने की दी चेतावनी; केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
Farmers Protest भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हम सड़क रेल और बस यातायात ठप कर देंगे। साथ ही लक्खोवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकार किसानों के हितों को अनदेखा कर रही है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की ओर से शनिवार दोपहर को प्रेस कांफ्रेस करके 16 फरवरी को भारत बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। लुधियाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि यह बंद केंद्र व पंजाब सरकार की ओर से किसानों की जायज मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध में किया जा रहा हैं। यह मांगे पिछले लंबे समय से अटक रही हैं।
यूनियन इतना बड़ा कदम उठाने को है मजबूर- लक्खोवाल
सरकार को जगाने के लिए यूनियन इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। बंद को लेकर पहले ही डीसी व एसडीएम को अवगत करा दिया गया है। यूनियन की ओर से सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक सड़क, रेल व बस यातायात पूरी तरह से ठप्प रखा जाएगा। हालांकि स्कूली बसों व एंबुलेंस को छूट दी जाएगी। अगर सरकार लोगों को परेशान होने से बचाना चाहती हैं, तो किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें।
यह भी पढ़ें: अब पंजाब में घर पर ही आएगा गेहूं-चावल, AAP ने शुरू की 'घर-घर मुफ्त राशन योजना'; केजरीवाल और CM मान ने हर गली-मोहल्ले में बांटी किट
केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हितों को कर रही अनदेखा- लक्खोवाल
पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए लक्खोवाल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भगवंत मान बयान दे रहे हैं कि वह केंद्र सरकार के साथ किसानों की मीटिंग करवाएंगे, लेकिन हमारा मुख्यमंत्री से सवाल है कि उनकी सरकार ने डेढ़ महीने पहले मीटिंग के दौरान किसानों के साथ जो वायदे किए थे, उसे तो पूरा कर दें। केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही किसानों के हितों की अनदेखी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Ludhiana Crime: गजब! दसवीं पास ने कमीशन पर रखे थे बीस लुटेरे, छीने गए मोबाइल बेच कमा डाले इतने लाख; सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान