Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में सुबह-सुबह निकली तेज धूप, 26 अगस्त से बारिश के आसार
Weather Forecast Ludhiana मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज धूप के बीच दिन में बीच-बीच में बादल दिखाई दे सकते हैं। बुधवार को भी बादलों की आवजाही लगी रहेगी। वहीं 26 अगस्त को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 09:43 AM (IST)
जासं, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में मंगलवार काे फिर तेज धूप खिली। मानसून के सक्रिय रहने से लुधियाना में शनिवार से बादलों ने डेरा जमा रखा था। शहर के अलग-अलग इलाकों में रोज हल्की और तेज बारिश हो रही थी। इससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली हुई थी। लेकिन यह राहत मंगलवार से खत्म हो गई। सुबह ही तेज धूप खिल उठी। तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया,जोकि पिछले तीन दिन से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था। हालांकि हवाएं चल रही थी, जिससे लाेगाें काे गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़ें-यहां नेताओं पर है पाबंदी, पंजाब की तीन पंचायताें का फरमान- गांव में नहीं आ सकते नेता, उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना
मानसून थोड़ा कमजोर पड़ा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज धूप के बीच दिन में बीच-बीच में बादल दिखाई दे सकते हैं। बुधवार को भी बादलों की आवजाही लगी रहेगी। वहीं 26 अगस्त को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मानसून थोड़ा कमजोर पड़ गया है।दोबारा से सक्रिय होने में कुछ दिन लगेंगे। इसके लिए जरूरी है कि तापमान बढ़े।
यह भी पढ़ें-Punjab Kisan Andolan: किसान आंदाेलन से रेल-सड़क यातायात बाधित, 27 ट्रेनें आज भी रहेंगी रद; 11 को किया डायवर्ट
लाेगाें काे घराें से कम ही निकलना चाहिए बाहरडाक्टराें के मुताबिक इस माैसम में लाेगाें काे घराें से कम ही बाहर निकलना चाहिए। लू सेहत को बिगाड़ सकती है। तेज धूप में अधिक देर तक रहने से डिहाइड्रेशन हो सकती है। लाेगाें काे ठंडा पानी पीने से भी बचना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज धूप में हीट स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में लोग से सुबह 11 से शाम चार बजे तक धूप में जाने से बचाव करें।
यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid Vaccination : लुधियाना में आज इन 232 जगहों पर लगेगी वैक्सीन, कोविशील्ड की 60 व कोवैक्सीन की छह हजार डोज मिली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।