लुधियाना से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चाहते हैं कारोबारी, इस वजह से व्यापार पर पड़ रहा बुरा असर
Ludhiana To Delhi Flight Demand लुधियाना के कारोबारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुहार लगाई है कि दिल्ली और लुधियाना के बीच डायरेक्ट फ्लाइट चलाई जाए। कारोबारियों ने कहा कि विदेश से आने वाले व्यापारियों को पहले दिल्ली से गाजियाबाद जाना पड़ता है और फिर लुधियाना की फ्लाइट लेनी पड़ती है। ऐसे में कई व्यापारी लुधियाना आने से कतराते हैं।
By Munish SharmaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 02:14 PM (IST)
लुधियाना, मुनीश शर्मा। कई सालों के बाद हाल ही में लुधियाना से गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए आरंभ की गई फ्लाइट को कारोबारी दिल्ली तक चलाने की मांग कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि गाजियाबाद तक फ्लाइट होने से दिल्ली जाने के लिए दो घंटे तक का अतिरिक्त समय लग जाता है। इसके साथ ही कनेक्टिंग फ्लाइट को पकड़ने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कारोबारियों ने कहा कि समय की बचत के लिए आरंभ की गई फ्लाइट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कारोबारियों ने इसके लिए लुधियाना से दिल्ली फ्लाइट आरंभ करने की मांग की है, ताकि लुधियाना से दिल्ली जाने वालों के समय की बचत हो सके और इसका सही लाभ लुधियानवियों को मिल सके।
मुख्यमंत्री भगवंत मान से लगाई गुहार
इसके लिए कारोबारियों ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से भी गुहार लगाई है कि वे इस मामले में केन्द्रीय नेतृत्व से बात कर लुधियाना से दिल्ली फ्लाइट (Ludhiana To Delhi Flight) के लिए शेड्यूल लेने का प्रयास करें। क्योंकि कारोबारियों को समय की बचत करते हुए दिल्ली के लिए जाना होता है। लेकिन अगर लुधियाना से गाजियाबाद के जरिए जाएं, तो समय अधिक लगने से इस व्यवस्था का लाभ नहीं रहता।ये भी पढ़ें- Gurdaspur News: कैदियों को प्रतिबंधित गोलियां बेचता था लैब टेक्नीशियन, गुप्तांगों में दवाई छिपाकर ले गए थे जेल
ज्ञात हो कि पहले भी कम यात्रियों की संख्या के चलते लुधियाना से दो बार फ्लाइट को बंद किया जा चुका है और अब 19 सीटर जहाज को आरंभ किया गया है।
'लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी दी जाए'
लघु उद्योग भारती के प्रधान राजीव जैन ने कहा कि लुधियाना से दिल्ली के लिए लंबे समय से फ्लाइट आरंभ करने की बात कही जा रही थी। लेकिन विदेश से आने वाले ग्राहकों को लुधियाना आने के लिए पहले गाजियाबाद जाना पड़ेगा। इसके साथ ही वापसी के समय भी गाजियाबाद से दिल्ली जाना होगा। ऐसे में ग्राहकों की सहुलियत के लिए आरंभ की गई फ्लाइट का लाभ नहीं हो सकेगा। हमारी यही मांग है कि लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी दी जाए, ताकि ग्राहक हमारे कारखानों तक आने के लिए न कतराएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।