Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CTET 2021: सीबीएसई ने भी अपलोड किए सैंपल पेपर्स, दिसंबर से आनलाइन मोड में हो रही परीक्षा

सीटीईटी इस साल 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है जोकि 13 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा। उम्मीदवार सुविधा अनुसार किसी भी दिन परीक्षा को दे सकते हैं। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 11:29 AM (IST)
Hero Image
सीटीईटी 2021 का आयोजन आनलाइन किया जा रहा है तो ऐसे में सीबीएसई ने सैंपल पेपर्स अपलोड कर दिए हैं।

राधिका कपूर, लुधियाना। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दूसरी परीक्षाओं की तरह सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी (सीटीईटी) परीक्षाओं के सैंपल पेपर्स भी अपलोड कर दिए हैं। अब से पहले तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के ही सैंपल पेपर्स अपलोड करता आया है। इस साल पहली बार सीटीईटी 2021 का आयोजन आनलाइन मोड में किया जा रहा है तो ऐसे में सीबीएसई ने विद्यार्थियों की प्रैक्टिस के लिए सैंपल पेपर्स अपलोड किए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार इसका फायदा उठा सकें।

बता दें कि सीटीईटी इस साल 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है जोकि 13 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगा। उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार किसी भी दिन परीक्षा को दे सकते हैं। जिस दिन भी परीक्षा देनी है, वह दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। उम्मीदवार सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट से सैंपल पेपर्स अपलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने अन्य परीक्षाओं की तरह ही साल्वड व अनसाल्वड दोनों में सैंपल पेपर्स अपलोड किए हैं ताकि उम्मीदवार दोनों तरह से प्रैक्टिस कर सकें।

इस तरह से सैंपल पेपर्स हो सकते अपलोड

उम्मीदवार सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट पर जा सैंपल पेपर्स अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए सीटीईटीडाटएनआईसीडाटइन पर जाना होगा। फिर सीटीईटी सैंपल पेपर्स 2021 के आप्शन पर क्लिक करना होगा। तीसरे चरण में सैंपल पेपर्स डिस्पले होंगे और चौथे चरण में इसे डाउनलोड कर पीडीएफ फाइल तैयार करनी होगी।

सिलेबस व एग्जाम पैटर्न में मिलेगी मदद

विशेषज्ञों की माने तो इस साल से सीटीईटी का सिलेबस और पेटर्न दोनों में ही बदलाव किया गया है। इस साल जो भी उम्मीदवार अपीयर हो रहे हैं तो उनके आगे परीक्षा को लेकर कुछ चुनौती जरूर होगी, इसलिए परीक्षा से पहले प्रैक्टिस बेहद जरूरी है। उम्मीदवार सैंपल पेपर्स से बेहतर समझ सकते हैं क्योंकि इसे बदले सिलेबस और पेटर्न अनुसार ही तैयार किया गया है। सैंपल पेपर्स मल्टीपल च्वायस प्रशंस फारमेट में होंगे जिसमें सही जवाब पीले रंग में मार्क किया गया होगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर